scorecardresearch
 

मॉनसून सत्र के लिए आज रणनीति बनाएगी कांग्रेस, अधीर पर टल सकता है फैसला!

संसद के मॉनसून सत्र में सरकार को किस तरह घेरा जाए, इसपर रणनीति बनाने के लिए आज कांग्रेस की अहम बैठक होनी है. इस मीटिंग की अगुवाई सोनिया गांधी करेंगी.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक आज
  • संसद सत्र को लेकर बनेगी रणनीति

संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले बुधवार को आज कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक होनी है. कांग्रेस के पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक शाम साढ़े चार बजे वर्चुअली शुरू होगी. इस मीटिंग की अगुवाई खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में महंगाई, जम्मू-कश्मीर, पेट्रोल-डीज़ल के दाम और कोविड मैनेजमेंट को लेकर चर्चा हो सकती है. संसद के मॉनसून सत्र में इन्हीं मसलों पर कांग्रेस पार्टी सरकार पर निशाना साध सकती है. 

सूत्रों की मानें, तो कांग्रेस अभी लोकसभा में पार्टी नेता के पद से अधीर रंजन चौधरी को नहीं हटाने का फैसला लेगी. क्योंकि अब जब सत्र शुरू होने में कुछ ही वक्त बचा है, ऐसे में सदन में नेता बदलना इतना आसान नहीं है. 

गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है. माना जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी इस बार लोकसभा में अपने नेता को बदल सकती है. 

पीके-राहुल की मीटिंग में शामिल हुई थीं सोनिया

बता दें कि बीते दिन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी. राहुल गांधी के साथ इस मीटिंग में प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. जबकि सोनिया गांधी इस मीटिंग में वर्चुअली शामिल हुई थीं.

प्रशांत किशोर की ओर से इस मीटिंग के लिए वक्त मांगा गया था. हालांकि, इसमें पंजाब को लेकर कोई मंथन नहीं हुआ है. लेकिन आगामी चुनावों में कांग्रेस किस तरह अपने प्रदर्शन को सुधार सकती है, प्रशांत किशोर की ओर से ये बताया गया. 

 

Advertisement
Advertisement