कांग्रेस अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार के खिलाफ आंदोलन के मूड में नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाएगी. कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा और खाद्य पदार्थ की बढ़ती कीमतों के विरोध में जनजागरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को ये ऐलान किया. सुरजेवाला ने कहा कि ये अभियान 14 से 29 नवंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत अर्थव्यवस्था की विफलता, लोगों की नौकरियां छूटने के साथ ही महंगाई के मसले सबसे ऊपर होंगे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी ने कृषि और किसान पर हमले, अभूतपूर्व बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई से लड़ने का संकल्प दोहराया.
सुरजेवाला ने मोहम्मद शमी को ट्रोल किए जाने पर बीजेपी की आलोचना की और विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि नफरत के इकोसिस्टम के खिलाफ लड़ना होगा. उन्होंने साथ ही ये ऐलान भी किया कि कांग्रेस 1 नवंबर से देशभर में सदस्यता अभियान चलाएगी. पार्टी नए वोटरों को सदस्य बनाने पर ज्यादा जोर देगी. कांग्रेस हर गांव, हर क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को जोड़ेगी.
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से गोवा के मुख्यमंत्री पर लगाए गए आरोप को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें डबल भ्रष्टाचार की सरकारें बन गई हैं. उन्होंने गोवा के सीएम और कैबिनेट को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में इसकी जांच कराई जानी चाहिए.