scorecardresearch
 

'जनता के प्राण जाए, पर PM की टैक्स वसूली ना जाए', वैक्सीन GST पर राहुल गांधी का वार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने लिखा है कि जनता के प्राण जाए, पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने ट्वीट कर किया पीएम पर हमला (फाइल फोटो-PTI)
राहुल गांधी ने ट्वीट कर किया पीएम पर हमला (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी का ट्वीट कर पीएम पर हमला
  • वैक्सीन पर 5% जीएसटी लेती है सरकार

कोरोना वैक्सीन की कीमतों के बाद अब उस पर लगने वाले टैक्स को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर वैक्सीन की खरीद पर लगने वाले जीएसटी को माफ करने की मांग की थी.

Advertisement

अब शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी वैक्सीन पर टैक्स वसूलने पर प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला किया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा है, "जनता के प्राण जाए पर PM की टैक्स वसूली ना जाए." इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग जीएसटी का भी इस्तेमाल किया है.

सरकार ने विदेशों से आने वाली कोरोना वैक्सीन पर तो जीएसटी हटा दिया है. लेकिन देश के अंदर ही वैक्सीन की खरीद पर अब भी जीएसटी लिया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना की वैक्सीन पर 5% जीएसटी लिया जा रहा है. 

सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड की एक डोज राज्यों को 300 रुपए और भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 400 रुपए में दे रही है. इसके ऊपर से 5% जीएसटी अलग से लग रहा है. इसके बाद राज्यों को कोविशील्ड की एक डोज 315 रुपए और कोवैक्सीन की एक डोज 420 रुपए में पड़ रही है. इससे राज्यों पर अतिरिक्त खर्चा बढ़ रहा है. इसलिए कई राज्य वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी में छूट की मांग कर रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार को दोनों ही वैक्सीन का एक डोज 150 रुपए में मिल रहा है.

Advertisement

भारत में इस वक्त तीन वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिली है. पहली वैक्सीन है कोविशील्ड, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है और दूसरी है कोवैक्सीन, जिसे भारत बायोटेक ने आईसीएमआर के साथ मिलकर बनाया है. तीसरी वैक्सीन है स्पुतनिक-V, जिसे इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है. ये रूसी वैक्सीन है, जिसे भारत की डॉ. रेड्डी लैब बनाएगी. हालांकि, अभी तक स्पुतनिक-V की कीमतें तय नहीं हुई हैं.

 

Advertisement
Advertisement