scorecardresearch
 

'...थोड़ा कूल रहें', कांग्रेस सांसद शशि थरूर की विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को बेंगलुरु (दक्षिण) के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु (मध्य) के सांसद पीसी मोहन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पश्चिम देशों पर निशाना साधा था. इसको लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनसे थोड़ा शांत रहने की अपील की है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद शशि थरूर और विदेश मंत्री एस जयशंकर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर और विदेश मंत्री एस जयशंकर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पश्चिम देशों की आलोचना करने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर को थोड़ा 'कूल' होने की सलाह दी है. सोमवार को तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद थरूर ने कहा कि इतनी पतली चमड़ी रखने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि एक सरकार के रूप में हम धैर्य रखें. अगर हम हर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हैं तो हम खुद का नुकसान कर रहे हैं. मैं विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील करूंगा कि वह थोड़ा कूल रहें. 

Advertisement

बता दें कि रविवार को बेंगलुरु (दक्षिण) के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु (मध्य) के सांसद पीसी मोहन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एस जयशंकर ने कहा था, "पश्चिम देशों को लगता है कि इन्हें अन्य देशों के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का ईश्वर प्रदत्त अधिकार है. दो कारण हैं (क्यों हम पश्चिम को भारत पर टिप्पणी करते देखते हैं). ऐसा इसलिए है क्योंकि पश्चिम को दूसरों पर टिप्पणी करने की बुरी आदत है. वे किसी तरह सोचते हैं कि यह किसी प्रकार का ईश्वर प्रदत्त अधिकार है. उन्हें अनुभव से ही सीखना होगा कि अगर वे ऐसा करते रहेंगे तो दूसरे लोग भी कमेंट करने लगेंगे और ऐसा होने पर उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. और मैं देख रहा हूं कि ऐसा हो रहा है."

विदेश मंत्री यहां 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर जर्मनी और अमेरिका द्वारा की गई टिप्पणी के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा था, “सच्चाई का दूसरा भाग यह है कि हमारे तर्कों में, आप लोगों को खुद पर टिप्पणी करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. फिर अधिक से अधिक लोग टिप्पणी करने के लिए ललचाते हैं. हमें दुनिया को यह कहते हुए उदार निमंत्रण देना बंद करना होगा कि भारत में समस्याएं हैं. समस्या का एक हिस्सा वे हैं और समस्या का एक हिस्सा हम हैं. और मुझे लगता है कि दोनों को फिक्सिंग की जरूरत है."

Advertisement
Advertisement