कांग्रेस पार्टी के अंदर बीते दिनों जो रार शुरू हुई वो पूरी तरह से थमी नहीं है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी से पहले नेतृत्व संकट को लेकर चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में शामिल कपिल सिब्बल लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं. गुरुवार को भी उन्होंने यूपी में जितिन प्रसाद के खिलाफ हुई नारेबाजी पर सवाल खड़े किए. अब कपिल सिब्बल के इस ट्वीट पर पार्टी की युवा नेता पंखुड़ी पाठक ने जवाब दिया है.
पंखुड़ी पाठक ने ट्विटर पर लिखा, ‘जब उत्तर प्रदेश की सरकार के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता लड़ाई लड़ रहे हैं और हर रोज गिरफ्तार या हिरासत में लिए जा रहे हैं. तब कुछ लोग अपनी पर्सनल लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं और लाइमलाइट में आने की कोशिश कर रहे हैं’.
With all due respect sir, while the entire @INCUttarPradesh is fighting the Yogi govt with all its might & our workers & leaders are being detained and jailed every single day, some are busy fighting their personal battles & trying to hog the limelight w/o putting in any effort. https://t.co/o3cgO1tNuO
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) August 27, 2020
बता दें कि कपिल सिब्बल ने गुरुवार सुबह ही ट्वीट कर लिखा था कि जितिन प्रसाद को जिस तरह उत्तर प्रदेश में निशाना बनाया जा रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस को भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है, ना कि खुद पर हमला कर अपनी ऊर्जा खपाने की.
दरअसल, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले कुछ नेताओं ने नेतृत्व को लेकर चिट्ठी लिखी थी जो मीडिया में भी सामने आ गई थी. इसी पर बैठक में बवाल हुआ, कांग्रेस नेतृत्व ने नेताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई. इसी के बाद से ही कांग्रेस दोफाड़ होती दिख रही है.
बीते दिन जितिन प्रसाद के खिलाफ लखीमपुर खीरी में पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी हुई. क्योंकि चिट्ठी लिखने वालों में जितिन प्रसाद भी शामिल थे, साथ ही इससे पहले भी वो कई बार बागी रुख दिखा चुके हैं. 23 नेताओं में जितिन प्रसाद, कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद जैसे नेता शामिल थे.