कोरोना वायरस संकट के बीच संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से पहले ही सरकार और विपक्ष में प्रश्नकाल को लेकर आर-पार है. इस बीच अब कांग्रेस भी सत्र के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. कांग्रेस संसदीय पैनल की बैठक 8 सितंबर को होगी, जिसमें पार्टी की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी.
कांग्रेस ने हाल ही में संसद की रणनीति तय करने के लिए एक नई कमेटी बनाई थी. जिसने सत्र शुरू होने से पहले मंथन किया. कांग्रेस की ओर से सरकार को कोरोना संकट, भारत-चीन विवाद और आर्थिक मसले पर घेरने की रणनीति बनाई गई है.
बता दें कि कांग्रेस की ओर से लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आर्थिक मसले और भारत-चीन विवाद पर हर रोज ट्वीट या वीडियो के जरिए सरकार को घेर रहे हैं. ऐसे में अब जब संसद का सत्र शुरू होने जा रहा है तो ये हमला बढ़ सकता है.
संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान काफी बदलाव किए गए हैं. इस बार संसद में प्रश्नकाल नहीं होगा, जिसपर विपक्ष आगबबूला है. कांग्रेस की ओर से शशि थरूर और अन्य नेताओं ने प्रश्नकाल रद्द करने के मसले पर सरकार पर सवाल उठाए हैं.
बीते दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी के बाद पार्टी की ओर से कुछ नई समितियां बनाई गई थीं. इनमें से एक समिति को सांसदों और पार्टी के बीच समन्वय बनाने और रणनीति बनाने का काम दिया गया था.