कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में दो राज्यों के लिए सचिव की नियुक्त की गई है. केरल और असम के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए गए हैं. केरल और असम में ये नियुक्ति ऐसे समय की गई है, जब वहां कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विधायक अनिरूद्ध सिंह, विकास उपाध्याय और पृथ्वी प्रभाकर साठे को असम का सचिव नियुक्त किया है. जबकि पूर्व सांसद पी. विश्वनाथन, इवान डिसूजा, पीवी मोहन को केरल के लिए सचिव नियुक्त किया गया है.
कांग्रेस ने केरल और असम में ऐसे समय इन पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की है जब कई चुनौतियां सामने खड़ी हैं. केरल में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार से कांग्रेस की सत्ता में वापसी की उम्मीदों पर बादल छाए हुए हैं. वहीं असम में पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई के निधन से राज्य में नेतृत्व का सवाल खड़ा हो गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
कांग्रेस पार्टी की संयुक्त सचिव और छात्र विंग NSUI की प्रभारी रुचि गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रुचि गुप्ता ने ट्वीट का इसका ऐलान किया. उन्होंने ट्वीट किया, मुझे यह घोषणा करते हुए अफसोस हो रहा है कि मैंने इस्तीफा दे दिया है. यह अवसर देने के लिए मैं राहुल और सोनिया गांधी की आभारी हूं.