कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान के बीच अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद की रेस से बाहर माना जाने लगा है वहीं अब नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने में बस तीन दिन ही शेष बचे हैं. नामांकन के लिए अंतिम तिथि करीब आ रही है तो वहीं कई दिग्गजों ने नॉमिनेशन पत्र खरीदे हैं. बढ़ी हलचल के बीच कांग्रेस आलाकमान की ओर से करीबियों को दिल्ली तलब करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
एक दिन पहले ही कांग्रेस आलाकमान ने गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले कमलनाथ को दिल्ली तलब किया था. अब खबर है कि सोनिया गांधी ने एके एंटनी को दिल्ली तलब किया है. एके एंटनी के आज रात तक दिल्ली पहुंचने और 28 सितंबर को सोनिया गांधी से मुलाकात करने की संभावना है. इस बीच चर्चा ये भी चल निकली है कि एके एंटनी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.
एके एंटनी ने हालांकि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया है. एके एंटनी ने साफ कहा है कि मैं अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने नहीं जा रहा. उन्होंने कहा कि मैंने दो साल से स्वास्थ्य कारणों से राजनीति नहीं की है. सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में गिने जाने वाले एके एंटनी ने कहा कि आज कांग्रेस की बात इसलिए हो रही है क्योंकि ये प्रासंगिक है.
उन्होंने ये भी कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं. हालांकि, एके एंटनी ने इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि दो दिन इंतजार कर लीजिए, हर चीज आपके सामने आ जाएगा. दूसरी तरफ, गांधी परिवार के एक अन्य करीबी पवन बंसल ने भी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा है.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने पवन बंसल के समर्थक के रूप में नॉमिनेशन फॉर्म खरीदने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अब तक जो हुआ है, उसके संबंध में हमने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को जानकारी दे दी है. मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होंगे.
उन्होंने ये भी जानकारी दी कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब तक शशि थरूर और पवन बंसल ने फॉर्म लिए हैं. वहीं, पवन बंसल ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदने को लेकर सवाल पर अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की अटकलें खारिज कर दीं. उन्होंने कहा कि न तो मेरा नाम कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में है और ना ही मैंने किसी और के लिए ही फॉर्म लिया है. पवन बंसल ने कहा है कि उन्होंने ये फॉर्म इसलिए लिया है ताकि अंतिम समय पर किसी तरह की कोई गलती न हो जाए.
उन्होंने कहा कि फॉर्म इसलिए लिया क्योंकि पिछली बार चंडीगढ़ का एक फॉर्म निरस्त हो गया था ऐसी गड़बड़ दोबारा ना हो मैंने जाकर वह फॉर्म चंडीगढ़ पीसीसी को दे दिया था कि वह पहले से ही चेक कर ले ना तो मैं चुनाव लड़ रहा हूं ना खड़ा हो रहा हूं. यह बिना बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है.
वरिष्ठ नेताओं से लगातार चर्चा कर रहीं सोनिया गांधी
राजस्थान संकट के बीच होने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद एक्टिव मोड में हैं. सोनिया गांधी इसे लेकर लगातार वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रही हैं. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और गांधी परिवार की करीबी मानी जाने वालीं अंबिका सोनी पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. सोनिया गांधी चर्चा के लिए अन्य नेताओं से भी लगातार मुलाकात कर रही हैं.