कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार शशि थरूर नए विवाद में घिर गए हैं. उन्होंने नामांकन के बाद जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था, उसमें भारत के नक्शे में जम्मू और कश्मीर समेत लद्दाख के कुछ हिस्से को नहीं दिखाया गया. इस मसले पर बीजेपी ने घेराबंदी शुरू की तो थरूर के कार्यालय ने तुरंत करेक्शन किया और दूसरा नक्शा जारी किया. हालांकि, इसमें भी नई गलती देखने को मिली. नए नक्शे में अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप का हिस्सा गायब था. बाद में थरूर ने बिना शर्त माफी मांगी और कहा- कोई भी जानबूझकर ऐसी गलती नहीं करता है. उन्होंने गलती के लिए वॉलिंटयर्स की टीम को जिम्मेदार ठहराया.
वहीं, थरूर के घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी ने हमला बोला. पार्टी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया और कहा- कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने अपने घोषणापत्र में भारत का गलत नक्शा जारी किया है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, वहीं थरूर कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहते हैं, जो भारत को खंडित करने पर तुले हुए हैं. हो सकता है कि उन्हें लगे कि इससे गांधी परिवार का पक्ष लेने में मदद मिल सकती है.
ये भूल नहीं हो सकती है: मालवीय
मालवीय ने दूसरे ट्वीट में कहा- ये पहली बार नहीं है, जब थरूर की तरफ से भारत के नक्शे को लेकर गलती की गई है. मालवीय ने 21 दिसंबर 2019 का ट्वीट रीट्वीट किया और लिखा- ये पहली बार नहीं है. शशि थरूर एक दोहरे अपराधी हैं. वे चाहते हैं कि भारत बिखर जाए और उन्होंने एक से ज्यादा मौकों पर अपने मन की बात कही है. CAA विरोधी प्रदर्शन के नाम पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत का गलत नक्शा पोस्ट किया था. मालवीय ने कहा कि ये कोई भूल नहीं हो सकती. पहले फरहान अख्तर ने किया और अब उन्होंने. वह किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं?
गलती के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं: थरूर
वहीं, विवाद सामने आने पर शशि थरूर की तरफ से माफी मांग ली गई. थरूर ने कहा कि कोई भी जानबूझकर ऐसी चीजें नहीं करता है. वॉलंटियर्स की एक छोटी टीम से गलती हुई है. हमने इसे तुरंत ठीक कर दिया और गलती के लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं.
बीजेपी अब घबरा रही है: जयराम रमेश
भाजपा के दावों का कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खंडन किया और कहा- 'भाजपा अब स्पष्ट रूप से घबरा रही है कि भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में प्रवेश कर चुकी है. भाजपा का ट्रोल सेल (आईटी सेल) किसी भी तरह का बहाना ढूंढेगा. सिर्फ डॉ. थरूर और उनकी टीम ही इस गंभीर गलती के बारे में बता सकते हैं.
ये है पूरा विवाद
बता दें कि कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. बाद में उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों को नहीं दिखाया गया था. बाद में उनके चुनावी घोषणा पत्र पर सवाल उठाए गए तो सांसद के कार्यालय ने संशोधन किया. हालांकि, संशोधित घोषणापत्र में भी नई गलती कर दी गई. दूसरे नक्शे में अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप क्षेत्र का हिस्सा गायब था. इससे पहले थरूर ने शुक्रवार को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव अथॉरिटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को अपना नामांकन पत्र सौंपा. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य पार्टी में केंद्रीकृत और केंद्रित सत्ता को खत्म करना है.