कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोकतंत्र को भी खोखला कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले 6 सालों का पूरा विवरण लिखा है.
गौरव वल्लभ ने कहा कि उन्होंने ये बताने की कोशिश की है कि केंद्र सरकार की नीतियों का जो विरोध करता है, वो आतंकवाद को बढ़ावा देता है, देशद्रोह करता है, जबकि लोकतंत्र का मूलभाव ये नहीं है? लोकतंत्र का मतलब लोग हैं, लोग का मतलब वो नहीं जो सरकार के पक्ष में वोट दिया हो, उनके भी अधिकार उतने ही हैं जिसने सरकार के पक्ष में वोट नहीं दिया.
LIVE: Congress Party briefing by Shri @GouravVallabh at AICC HQ https://t.co/YeVNIm37kH
— Congress (@INCIndia) October 26, 2020
गौरव वल्लभ ने कहा कि सरकार की किसी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना आतंकवाद नहीं है, बल्कि सरकार को चेताना असली लोकतंत्र है. भाजपा लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन जब कोई उसकी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है तो ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स लगा दी जाती है. देश के कई बुद्धिजीवों के खिलाफ सरकार ने ऐसा किया है, जिनकी लेखनी और विचार के दुनिया में लोग कायल है. ये लोकतंत्र का भाव नहीं है.