हरिद्वार धर्म संसद में आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर विवाद छिड़ गया है. अब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुत्ववादी हमेशा नफरत और हिंसा फैलाते हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, हिंदुत्ववादी हमेशा नफरत और हिंसा फैलाते हैं. जबकि हिंदू- मुसलमान- सिख और ईसाई इसकी कीमत चुकाते हैं. लेकिन अब और नहीं.
हिंदुत्व के मुद्दे पर लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे राहुल
राहुल गांधी हिंदुत्व के मुद्दे पर लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. हाल ही में जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई रैली के दौरान राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत की थी. राहुल गांधी ने कहा था, यह देश हिंदुओं का है, न कि हिंदुत्ववादियों का.
राहुल गांधी ने कहा था, 2014 से इनकी सरकार है. हिंदुत्ववादियों का राज है, हिंदुओं का नहीं और हमें एक बार फिर इन हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालना है और हिंदुओं का राज लाना है. हिंदू कौन? जो सबसे गले लगता है. हिंदू कौन? जो किसी से नहीं डरता है. जो हर धर्म का आदर करता है, वो है हिंदू.
राहुल लगातार बोल रहे हमला
राहुल ने 22 दिसंबर को ट्वीट किया था, हिंदू सत्य के रास्ते पर चलता है. हिंदुत्ववादी धर्म की आड़ में लूटता है. इससे पहले 19 दिसंबर को राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, हिंदू मानते हैं कि हर व्यक्ति का DNA अलग और अनन्य होता है. हिंदुत्ववादी मानते हैं कि सब भारतीयों का DNA समान है.