उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर हमला किया और उन्हें नमूना करार दिया है. CM योगी ने कहा, भारत की राजनीति में, भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल जैसे कुछ नमूने जरूर रहने चाहिए, जिससे एक रास्ता हमेशा के लिए साफ होता रहेगा. अच्छा रहता है.
न्यूज एजेंसी के साथ पॉडकास्ट में सीएम योगी ने भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा और इसे भारत तोड़ो अभियान का हिस्सा बताकर खारिज कर दिया. सीएम योगी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा, भारत तोड़ो अभियान का हिस्सा है. वो भारत के बाहर भारत की आलोचना करते हैं. देश उनके स्वभाव और इरादों को समझ चुका है. भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल गांधी जैसे कुछ नमूने रहना चाहिए, जिससे रास्ता हमेशा के लिए साफ होता रहे और अच्छा रहे.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने क्या कहा...
सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, सबसे बड़े नमूना देखेंगे तो योगी ही हैं. योगी से बड़ा नमूना कोई है क्या? सिर्फ झूठ बोलना और बार-बार झूठ बोलना... जनता के बीच में आज केवल हिंदू-मुसलमान करना...कभी बाबर की बात करेंगे, कभी औरंगजेब की बात करेंगे, कभी संभल की बात करेंगे, कभी बहराइच की बात करेंगे. लोगों के तन पर कपड़े पर कपड़े कैसे आएंगे. कांग्रेस और राहुल जी ने लोगों का भविष्य अच्छा बनाया है. लोगों को आगे बढ़ाया है. सारी संस्थाएं कांग्रेस के लोगों ने बनाई हैं. राहुल गांधी इस देश के सबसे मजबूत और विद्वान नेता हैं. वे प्रगतिशील नेता हैं. उनकी सोच देश को आगे ले जाने और मजबूत करने की है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ? देखिए
अजय लल्लू ने क्या कहा...
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा, योगी आदित्यनाथ के पास हिंदू-मुस्लिम के अलावा कोई दूसरा एजेंडा नहीं है. उन्हें राज्य में अपने द्वारा किया गया कम से कम एक विकास कार्य दिखाना चाहिए. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, यूपी अपराधों, खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों में नंबर एक है. बेरोजगारी का मुद्दा भी है.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, मैं इसकी निंदा करता हूं. उन्हें किसी भी बड़े नेता के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए. कहने को तो मैं भी कह सकता हूं.
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, मुझे लगता है कि चाहे योगी आदित्यनाथ हों या बीजेपी के वरिष्ठ नेता... उनमें संस्कृति नहीं है. मुझे लगता है कि ऐसे शब्दों का चयन उनके राजनीतिक दिवालियापन को दर्शाता है. मुझे उनकी सोच पर तरस आता है कि वो विपक्ष के नेता के लिए ऐसा कह रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी का नहीं बल्कि एक विपक्ष के नेता और पूरी संसद का अपमान किया है.
CM योगी ने क्या क्या कहा...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए जानबूझकर संवेदनशील मुद्दों को लंबा खींचने का आरोप लगाया. योगी ने राम मंदिर विवाद, तीन तलाक कानून और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का हवाला दिया और देश की प्रगति में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाया.
यह भी पढ़ें: 'मामला अभी कोर्ट में है वरना वहां बहुत कुछ हो गया होता', मथुरा विवाद पर बोले CM योगी
सीएम योगी ने पूछा, कांग्रेस ने तीन तलाक को खत्म क्यों नहीं किया? कांग्रेस ने कुंभ को इतने गौरव और दिव्यता के साथ क्यों नहीं प्रचारित किया? कांग्रेस देश में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने में क्यों विफल रही?
योगी आदित्यनाथ ने 2024 के लोकसभा चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस पर चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए विवादास्पद अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से धन स्वीकार करने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री ने दावा किया, कांग्रेस ने गलत सूचना फैलाई और चुनावों को प्रभावित करने के लिए जॉर्ज सोरोस के पैसे का इस्तेमाल किया. इसमें विदेशी पैसा शामिल था. यह देशद्रोह के समान है.
यह भी पढ़ें: 'मुसलमान यूपी में सबसे ज्यादा सुरक्षित...', बुलडोजर जस्टिस पर भी CM योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब