scorecardresearch
 

राहुल गांधी को 'Doomsday man' कहने पर कांग्रेस का पलटवार- वे वित्त मंत्री नहीं, खीझ मंत्री!

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे, वो वित्त मंत्री नहीं हैं. वो खीज मंत्री हैं जिन्होने देश को रसातल में पहुंचा दिया.''

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पलटवार किया है (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पलटवार किया है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वित्त मंत्री ने ससंद में राहुल गांधी पर की टिप्पणी
  • कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा 'वे खीज मंत्री हैं'
  • 'इस सरकार ने हमारे और आम जनता के सवालों को कुचला है'

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के बाद अब कांग्रेस ने हमला बोला है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का रिएक्शन आया है. उन्होंने सदन के बाहर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री की जगह खीझ मंत्री कहा है. अधीर रंजन ने कहा 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे, वो वित्त मंत्री नहीं हैं. वो खीझ मंत्री हैं जिन्होने देश को रसातल में पहुंचा दिया.'' अधीर रंजन ने आगे कहा ''वित्त मंत्री ने नौकरियां पैदा करने की जगह उद्योगपतियों को अपनी प्राथमिकता बना लिया है. सरकार ने सरकारी पैसा कंपनियों की बैलेंस शीट साफ करने में यूज किया है.''

Advertisement

अधीर रंजन ने राहुल गांधी के खिलाफ वित्त मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा कि 'जब हमारे नेता सरकार से सवाल करते हैं तो ये सरकार बौखला जाती है. हमारे सवालों का सही उत्तर देने के बजाय वित्त मंत्री हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रही हैं. सरकार ने हमारी और आम जनता की सभी मांगों को कुचलने का काम किया है.''

''मैंने वित्तमंत्री से अपील की, कि वे वित्त मंत्री होकर इस प्रकार की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल संसद में न करें.''

आपको बता दें कि संसद में अपना भाषण देने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा था '"जब बॉर्डर पर कुछ क्राइसिस होता है तो सरकार से बात न करके उनके दूतावास से बात करते हैं. ब्रेकिंग इंडिया फोर्सेज के साथ मिलते हैं...संवैधानिक रूप से चुने गए लोगों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करना और फिर माफी मांग लेना...मुझे लगता है कि वो भारत के Doomsday man बनते जा रहे हैं." 

Advertisement

कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा 'कश्मीर में सभी पार्टियों का प्रतिनिधित्व भेजने के बजाय सरकार ने यूरोपियन यूनियंस के सांसदों को भेजा. जहां तक कि राजदूत को भी कश्मीर में पिकनिक मनाने के लिए भेजा. लेकिन विपक्ष के नेताओं को कश्मीर जाने नहीं दिया.''

Advertisement
Advertisement