पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक स्ट्रेन को इंडियन स्ट्रेन बताए जाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे का जिक्र किया है और दावा किया है कि भारत सरकार ने खुद इसे इंडियन डबल म्यूटेंट स्ट्रेन बताया है.
उन्होंने संबित पात्रा के ट्वीट पर जवाब देते हुए हलफनामा शेयर किया है और साथ ही लिखा है,'' पाकिस्तान- पाकिस्तान खेलना बंद करो और बाज आओ अपनी हरकतों से. यह भारत सरकार का माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर हलफ़नामा है,जहाँ भारत सरकार स्वयं इसे Indian Double Mutant Strain बता रही है.''
पाकिस्तान पाकिस्तान खेलना बंद करो और बाज आओ अपनी हरकतों से। यह भारत सरकार का माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर हलफ़नामा है जहाँ भारत सरकार स्वयं इसे Indian Double Mutant Strain बता रही है। https://t.co/S29i200QWB (page 57) https://t.co/Ra5lOggamX pic.twitter.com/AjKND06GJ3
— Pawan Khera (@Pawankhera) May 29, 2021
क्या है मामला
पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तान में कोरोना का पहला ऐसा मामला पाए जाने का दावा किया है जिसका वैरिएंट भारत में मौजूद है. पाकिस्तान की मीडिया ने इसे इंडियन वैरिएंट बताया जिसके बाद संबित पात्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा.
संबित ने ट्विटर पर पाकिस्तानी मीडिया के ट्वीट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''बधाई राहुल गांधी, मिशन पूरा हुआ.'' बीजेपी के अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर लिखा है, ''अंतत: कांग्रेस को खुश होने का कारण मिल गया है. भारत को बदनाम करने के उसके टूलकिट को पाकिस्तान में भी सहयोगी मिल गए हैं.''
इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाय था कि कोरोना संकट के बीच कांग्रेस टूलकिट का इस्तेमाल कर मोदी सरकार और भारत को बदनाम कर रही है. बीजेपी के इस आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया था और बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की थी.