scorecardresearch
 

कर्नाटक: अपने ही मंत्री के निशाने पर लॉ मिनिस्टर, वायरल ऑडियो के बाद इस्तीफे की मांग

कानून मंत्री जे सी मधुस्वामी की कथित कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है. जिसमें एक युवक मंत्री से बैंकों द्वारा लोन देने के नाम पर किसानों से लूट-खसोट की शिकायत कर रहा है. अब इस ऑडियो को लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
कर्नाटक के कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी
कर्नाटक के कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी

कर्नाटक के कानून मंत्री जे सी मधुस्वामी की कथित कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है. जिसमें एक युवक मंत्री से बैंकों द्वारा लोन देने के नाम पर किसानों से लूट-खसोट की शिकायत कर रहा है. अब इस ऑडियो को लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं प्रदेश के बागवानी मंत्री ने अपने सहयोगी कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग कर डाली है. फिलहाल इस पर कानून मंत्री की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. 

Advertisement

क्या है ऑडियो में

इस ऑडियो कॉल में 8 से 26 सेकंड तक एक युवक कहता सुनाई दे रहा है, "मैंने Vssn Bank में 50000 का कर्ज लिया है. नवीनीकरण के लिए बैंक कर्मचारी 1300 रुपये ले रहे हैं. आखिर में पूरी राशि का भुगतान करते समय वे 1300 रुपये काट लेते हैं. यह हर बैंक में हो रहा है."

26 से 44 सेकंड तक कथित तौर पर मंत्री मधुस्वामी कहते हैं, "अब मैं क्या करूं? मैं इस बारे में सब कुछ जानता हूं. हम इस मुद्दे को सहकारिता मंत्री सोमशेखर के पास लेकर गए थे. वे लोन के रूप में ब्याज और अन्य पैसा लेते हैं. वह कुछ नहीं कर रहे हैं, अब मैं क्या करूं."

वहीं 44 से 50 सेकंड के बीच ऑडियो में आवाज आती है, "बैंक किसानों के साथ बंदर जैसा व्यवहार कर रहे हैं. इस पर जवाब मिलता है, इसका भुगतान मैंने खुद भी किया है. 56 सेकंड से 1 मिनट 01 सेकंड तक आवाज आती है, "यह सब सहीं नहीं लग रहा है." 

Advertisement

'हम सरकार नहीं चला रहे'

आखिर में 1:02 मिनट पर कथित तौर पर मंत्री कहते हैं, "हम सरकार नहीं चला रहे हैं. हम सिर्फ मैनेजमेंट कर रहे हैं. 8 महीने में चुनाव है, इसलिए हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं.

इस्तीफा देकर ऐसे बयान दें- बागवानी मंत्री

उधर, कर्नाटक के बागवानी मंत्री ने इस वायरल ऑडियो को लेकर अपने सहयोगी कानून मंत्री को इस्तीफे देने की सलाह दे डाली है. मंत्री मुनिरत्ना ने कहा, अगर हम शासन नहीं कर रहे हैं और सिर्फ प्रबंधन कर रहे हैं, अगर उन्हें ऐसा लगता है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और फिर इस तरह का बयान देना चाहिए. वह कैबिनेट और सरकार का भी हिस्सा हैं. वह कैबिनेट में हर चीज पर चर्चा करते हैं. वे एक जिम्मेदार पद पर हैं. उनका इस तरह बोलना गलत है.

Advertisement
Advertisement