असम में सरकारी मदरसे को बंद करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मसले पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि असम सरकार ने सरकारी फंड से मदरसे न चलाने का निर्णय किया है उसी तरह यूपी सरकार को कुंभ मेले के आयोजन पर 4200 करोड़ रुपये नहीं खर्च करने चाहिए. हालांकि, बाद में उदित राज ने ट्वीट डिलीट कर दिया.
उदित राज के इस ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर है. बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान से स्पष्ट है यदि कांग्रेस कुछ दिन और सरकार में रह जाती तो यह कुम्भ भी बंद कर देते, बरसाना की होली भी बंद कर देते, अयोध्या का दीपोत्सव भी बंद कर देते और काशी-मथुरा भी बंद कर देते.
उदित राज पर निशाना साधते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति कांग्रेस के दिल की बात उनके प्रवक्ता के ज़रिये बाहर आ गयी तथा उनकी दोहरी नीति अब सबके सामने है. कांग्रेस सरकार की आड़ में सनातनी संस्कृति को ख़त्म करने पर तैयार थी, परंतु जनता ने उन्हें सबक़ सिखाया.
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण मंदिरों के दर्शन पर रोक लगाई उससे साफ़ होता है कि कांग्रेस के दिल मे सनातनी संस्कृति के प्रति कितनी नफरत है. ये खजूर खाने वाले लोग, रोजा अफ्तार में टोपी लगाने वाले लोग हैं, जिनके डीएनए में जहांगीर है, उन्हें हिंदुस्तान की संस्कृति और सनातनी संस्कृति से क्यों मोहब्बत होगी.
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'मित्रों ये है गांधी परिवार की सच्चाई. पहले हलफनामा दे कर सुप्रीम कोर्ट में कहा था भगवान श्री राम मात्र काल्पनिक है, उनका कोई अस्तित्व नहीं है और अब प्रियंका वाड्रा जी का कहना है की कुंभ मेला भी बंद होना चाहिए. तभी तो दुनिया कहती है राहुल और प्रियंका सुविधा-वादी हिंदू है.
इस पर उदित राज ने कहा, 'मैंने वही कहा जो आपके नेता हेमंता सरमा ने बोला. उन्होंने कहा कि धर्म को सरकारी खर्च पर प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए. इसपर डॉ. अम्बेडकर का विचार दिमाग में आया और उसे प्रस्तुत किया कि धर्म-राजनीति का मिश्रण नहीं होना चाहिए. नहीं मालूम था आपकी गिद्ध नजर वोट के लिए उन्माद फैलाने की कोशिश करेगी.'
वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये कांग्रेस की सोच और मानसिकता है. राहुल, प्रियंका और सोनिया के इशारे पर ऐसे बयान आ रहे हैं. वैसे भी प्रभु राम और रामसेतु के अस्तित्व को भी कांग्रेस नहीं मानती है. संस्कृति और शिक्षा अलग होता है. पीएम ने कहा है कि एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कम्प्यूटर होना चाहिए. राहुल गांधी को देश से माफी मांगना चाहिए.
विवाद के बाद उदित राज की सफाई
कांग्रेस नेता उदित राज का कहना है कि हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा था कि सरकारी पैसे से किसी भी धर्म को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए. उनसे सहमति जताते हुए मैंने कुंभ मेला का उदाहरण दे दिया कि लोगों को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए. यह मेरा व्यक्तिगत विचार है. अगर प्रवक्ता के तौर पर किया होता तो मैं कांग्रेस को टैग करता, मैंने टैग किया नहीं है.
मोहसिन रजा के बयान पर उदित राज का कहना है कि वह बीजेपी के दलाली कर रहे हैं. मुझे लगता है यह सब कांग्रेस के समय में ही पैदा हुआ. चाहे अयोध्या में दीप जलाने की बात हो, मूर्ति रखने की बात हो या कुंभ के मेले का आयोजन की बात हो, कांग्रेस ने सारी व्यवस्था की थी. वह ऐसा नहीं बोलेंगे तो मंत्री पद कैसे रहेगा.