scorecardresearch
 

22 जनवरी को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, किसान आंदोलन से लेकर आंतरिक चुनाव पर होगी चर्चा

22 जनवरी को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें किसान आंदोलन से लेकर आंतरिक चुनाव पर चर्चा होगी. पार्टी की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10:30 बजे होगी. 

Advertisement
X
22 जनवरी को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (फाइल फोटो)
22 जनवरी को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 22 जनवरी को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
  • किसान आंदोलन से लेकर आंतरिक चुनाव पर चर्चा
  • किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर हमलावर है कांग्रेस

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस अटैकिंग मोड में है. पार्टी मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं, 22 जनवरी को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें किसान आंदोलन से लेकर आंतरिक चुनाव पर चर्चा होगी. पार्टी की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10:30 बजे होगी. 

Advertisement

इस समय कांग्रेस पार्टी के आंतरिक चुनाव को लेकर भी सवालिया निशान लगे हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए लगातार पार्टी पर दबाव बन रहा है. इसको लेकर चले इलेक्शन अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंप दी है.अब गेंद कांग्रेस कार्यसमिति के पाले में है. 

गौरतलब है कि यह पहली बार है जब अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए एआईसीसी मेंबर की लिस्ट बनी है और उनके लिए डिजिटल आईडी कार्ड बनाए गए हैं. हालांकि, पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल सिर्फ 3 साल के लिए होगा और यह फुल टर्म अध्यक्ष का चुनाव नहीं है.  

इस बीच कयासबाजी भी जोरों पर है कि राहुल गांधी चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. ग्रुप-23 के एक नेता के मुताबिक, राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं हैं. ना ही वो अपना नामांकन दाखिल करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में चुनाव में देरी भी हो सकती है.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

ऐसे में हो सकता है अध्यक्ष पद के चुनाव में देरी हो. दूसरी ओर कांग्रेस कार्यसमिति इस पर भी माथापच्ची कर सकती है कि आंतरिक चुनाव ना होने की स्थिति में किसी और को अगले 3 साल के लिए नॉमिनेट कर दिया जाए. हालांकि, यह रास्ता पार्टी के लिए जोखिम से भरा है, क्योंकि पहले ही कांग्रेस पार्टी की आंतरिक लोकतंत्र को लेकर भद पिट चुकी है. 

बताया जा रहा है कि इलेक्शन अथॉरिटी पार्टी अध्यक्ष पद से लेकर सीडब्ल्यूसी और सीईसी के चुनाव के लिए तैयार है. कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यसमिति तय करेगी कि कौन से चुनाव कब होने हैं और उनका शेड्यूल क्या होना है. मौजूदा परिस्थिति के हिसाब से सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्लेनरी सेशन में देरी हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement