भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी ने 43 दिनों में 6 लाख 88 हजार स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार किए गए. नड्डा ने कहा, अगर देश में तीसरी लहर आती है, तो ये कार्यकर्ता हेल्थ केयर सिस्टम को सपोर्ट करेंगे. इन्हें ट्रेनिंग भी दी गई है.
बता दें कि जेपी नड्डा ने 28 जुलाई को ही देशभर में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत की थी. नड्डा ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान भाजपा ने सेवा ही संगठन पार्ट 1 और पार्ट 2 के तहत लोगों की सेवा की है.
In July, we had pledged to train 4 lakh volunteers in 2 lakh villages to support the healthcare system if the third wave of COVID hits the country. In 43 days, we have trained 6.88 lakh volunteers and are hoping to touch 8 lakh mark very soon: BJP chief JP Nadda pic.twitter.com/SnHOrKjdfz
— ANI (@ANI) September 10, 2021
तीसरी लहर की आशंका के बीच शुरू हुई तैयारी
नड्डा ने कहा, अब तीसरी लहर की आशंका के बीच हमने तैयारी की है. उन्होंने बताया कि भाजपा ने दो लाख गांव में चार लाख स्वयंसेवक तैयार करने का लक्ष्य रखा था. लेकिन अभी तक 6.88 लाख कार्यकर्ता तैयार हो चुके हैं. इन्हें ट्रेनिंग भी दी गई है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, अब हमारा लक्ष्य 8 लाख स्वयंसेवक तैयार करने का है.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बूथ स्तर पर वैक्सीन लगवाएंगे कार्यकर्ता
जेपी नड्डा ने बताया कि 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की मदद करेंगे. ताकि उस दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाई जा सके. नड्डा ने कहा, मुझे खुशी है कि हम तेजी से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम कर रहे है.