scorecardresearch
 

सोनिया गांधी की चिट्ठी पर बोले जेपी नड्डा- कांग्रेस के नेता नकारात्मकता फैला रहे हैं

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया की चार पन्नों की चिट्ठी में कोरोना को लेकर नकारात्मक प्रचार करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि कांग्रेस के नेता नकारात्मकता फैला रहे हैं.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo-PTI)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनिया ने लिखी थी 4 पन्नों की चिट्ठी
  • सोनिया को जेपी नड्डा ने दिया जवाब

देश के कोरोना और वैक्सीनेशन संकट पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से पूछे गए सवाल पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तिलमिला गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया की चार पन्नों की चिट्ठी में कोरोना को लेकर नकारात्मक प्रचार करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि कांग्रेस के नेता नकारात्मकता फैला रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च 2020 से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे हैं, वे लगातार मुख्यमंत्रियों के संपर्क में हैं और कई बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी की इस बात के लिए प्रशंसा भी की है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री कोविड से लड़ाई के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले साल जब देश के वैज्ञानिक वैक्सीन विकसित करने का प्रयास कर रहे थे, तब आपकी पार्टी के नेता, जिनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, उनका मजाक बना रहे थे, आपकी पार्टी के नेताओं ने देश के लोगों में वैक्सीन के प्रति हिचकिचाहट बढ़ाई जबकि देश में वैक्सीन के प्रति कभी ऐसा नहीं हुआ.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अप्रैल में ही कांग्रेस के नेता मांग कर रहे थे कि वैक्सीन अभियान का विकेंद्रीकरण किया जाए, क्या कांग्रेस कार्यसमिति के नेताओं की उन नेताओं से बातचीत नहीं होती, भारत सरकार ने पहले चरण में राज्यों को 16 करोड़ वैक्सीन दी है, अब भी पचास प्रतिशत मुफ्त में दी जा रही है.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत में बनी वैक्सीन किसी एक पार्टी की नहीं है, ये देश की है, पीएम केअर्स फंड के तहत 45 हजार वैंटीलेटर भेजे गए, यह देख कर दुख होता है कि कुछ राज्यों में वे खोले तक नहीं गए, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का व्यवहार छोटी और ओछी बातों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अब कांग्रेस में नया चलन है, सारी जिम्मेदारी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर डाल दो, नए संसद भवन की मांग यूपीए शासन में उठी, तत्कालीन स्पीकर मीरा कुमार ने इस बारे में कहा, लोगों को देखना चाहिए कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के बारे में सवाल उठाने वाली कांग्रेस छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा परिसर पर काम कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement