scorecardresearch
 

प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राहुल-प्रियंका की मांग- उनके खाते में रुपये डाले केंद्र सरकार

राहुल गांधी ने कहा, 'प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपये डाले, लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?'

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉकडाउन के कारण मजदूरों का पलायन जारी
  • राहुल ने की मजदूरों के खाते में पैसा डालने की मांग

दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर प्रवासी मजदूरों ने बड़े पैमाने पर दिल्ली से वापस लौटना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन का ऐलान जैसे किया, उसके बाद से आनंद विहार बस अड्डे से अपने-अपने शहरों की ओर लौटने वाले मजदूरों का रेला लग रहा है. दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात से भी मजदूर वापस लौट रहे हैं.

Advertisement

प्रवासी मजदूरों के पलायन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपये डाले, लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?'

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'कोविड की भयावहता देखकर ये तो स्पष्ट था कि सरकार को लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठाने पड़ेंगे लेकिन प्रवासी श्रमिकों को एक बार फिर उनके हाल पर छोड़ दिया, क्या यही आपकी योजना है? नीतियां ऐसी हों जो सबका ख्याल रखें, गरीबों, श्रमिकों, रेहड़ी वालों को नकद मदद वक्त की मांग है. कृपया ये करिए.' 

मजदूरों को सता रहा है ये डर
मजदूरों की एक ही शिकायत है कि काफी मुश्किल से काम शुरू हो पाया था, लेकिन फिर लॉकडाउन लग गया है. ऐसे में पिछली बार की तरह ये लॉकडाउन फिर से बढ़ाया जाए, इसलिए वक्त रहते ही घर जाना सही होगा. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अपने ऐलान के साथ मजदूरों से अपील भी की थी कि वो घर ना जाएं, ये सिर्फ छोटा ही लॉकडाउन है.

Advertisement

महाराष्ट्र से भी लौट रहे हैं प्रवासी
महाराष्ट्र से भी मजदूरों का पलायन लगातार हो रहा है. मुंबई, नासिक, नागपुर, पुणे, ठाणे समेत कई इलाकों से पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रेनों में भर-भर कर मजदूरों की वापसी हो रही है. यहां कोरोना के मामले जब बढ़ने लगे थे और लॉकडाउन के संकेत मिल रहे थे, तभी से लोग वापस आ रहे हैं. महाराष्ट्र में अभी भी 15 दिनों का मिनी लॉकडाउन लागू है.

राजस्थान, गुजरात, पंजाब से भी वापसी
राजस्थान की सरकार ने अपने यहां 15 दिन के मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया है, यहां से भी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. बिहार और यूपी के प्रवासी मजदूर अपने गांव लौट रहे हैं. पंजाब और गुजरात से भी मजदूरों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक फिर 2020 जैसे हालात सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement