कोरोना संक्रमण के दौर में संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है. कांग्रेस लोकसभा में चीन की ओर से बार बार की जा रही घुसपैठ की कोशिशों को उठाने जा रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में चीन के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
लद्दाख में चीनी सैनिकों के घुसपैठ के मामले में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसदों ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
वहीं सीपीएम दिल्ली दंगा के मामले में पार्टी के नेता सीताराम येचुरी का नाम आने को मुद्दा बना रही है. सीपीएम सांसद एएम आरिफ ने दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली दंगों के चार्जशीट में सीताराम येचुरी का नाम डालने पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
दिल्ली दंगों की जांच को लेकर आरएसपी ने भी सवाल उठाए हैं, पार्टी के सांसद एन प्रेमचंद्रन ने दंगों की चार्जशीट में नेताओं का नाम आने पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
वहीं डीएमके और सीपीआई(एम) ने NEET परीक्षा को लेकर कथित तौर पर 12 बच्चों की खुदकुशी के मामले में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही 14 सितंबर को सुबह 9:00 ही शुरू हो गई. सदन में पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई, इसके बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.
15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही चलेगी. इसी तरह राज्यसभा की कार्यवाही भी आज से दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी, लेकिन 15 सितंबर से सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक कार्यवाही चलेगी. लोकसभा और राज्यसभा की टाइमिंग कोरोना को देखते हुए अलग-अलग रखी गई है.