scorecardresearch
 

कांग्रेस को कब मिलेगा नया अध्यक्ष? कल CWC की बैठक में फाइनल होगा इलेक्शन शेड्यूल

रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यक्रम पर चर्चा होगी और तिथियों की घोषणा होगी. सोनिया गांधी इस बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल होंगी.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसे लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मची हुई है. कांग्रेस ने भी नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया पर शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में रविवार दोपहर बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्तावित शेड्यूल को मंजूरी दी जाएगी. 

Advertisement

बता दें कि CWC कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णायक संस्था है. रविवार को इस कमेटी की वर्चुअल बैठक होगी और सोनिया गांधी इसकी अध्यक्षता करेंगी. बता दें कि कांग्रेस के अनुसार सोनिया गांधी मेडिकल चेकअप के लिए विदेश दौरे पर हैं. उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी गए हैं.  

सूत्रों के मुताबिक, अब तक सीडब्ल्यूसी की बैठक का एकमात्र एजेंडा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के शेड्यूल पर चर्चा है. मीटिंग की जानकारी देते हुए कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख के सटीक शेड्यूल को मंजूरी देने के लिए सीडब्ल्यूसी की एक वर्चुअल बैठक 28 अगस्त 2022 को दोपहर 3:30 बजे आयोजित की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सीडब्ल्यूसी की बैठक की अध्यक्षता करेंगी."

CWC की ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि ये ऐसे समय पर हो रही है जब पार्टी के दो दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा कांग्रेस छोड़ चुके हैं. 

Advertisement

इसी बीच CWC के एक सदस्य ने आजतक को बताया कि अभी इस बैठक का एकमात्र एजेंडा पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों पर चर्चा करना है, लेकिन चूंकि गुलाम नबी आजाद जो CWC के भी सदस्य थे पार्टी छोड़ चुके हैं, इसलिए इस मुद्दे पर भी CWC की बैठक में चर्चा हो सकता है. 
 
बता दें कि कांग्रेस ने कुछ ही दिन पहले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को कुछ दिनों के टाल दिया था. कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जिस शेड्यूल की घोषणा की जाएगी उसमें अधिसूचना जारी होने की तारीख, नामांकन की तारीख, नाम वापस लेने की तारीख, चुनाव की तिथि और नतीजे घोषित होने की तिथि होगी. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के अनुसार अंतिम शेड्यूल घोषित होने के बाद 25-30 दिनों में अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.  


 

Advertisement
Advertisement