आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. उन्हें सुशील कुमार गुप्ता की जगह राज्यसभा का टिकट दिया गया है. पार्टी ने एक बार फिर अपने राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भरोसा जताया है. संजय सिंह ने AAP से दोबारा नॉमिनेशन किया है. यानी वे भी जेल से चुनाव लड़ पाएंगे.
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह के अलावा एनडी गुप्ता को भी दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. AAP ने सुशील कुमार गुप्ता की जगह स्वाती मालीवाल को टिकट दिया है. पार्टी का दावा है कि सुशील कुमार गुप्ता ने खुद को हरियाणा की चुनावी राजनीति में पूरी तरह से शामिल करने का फैसला लिया है.
ईडी ने नहीं किया हस्ताक्षर का विरोध
बता दें कि 19 जनवरी को राज्यसभा के चुनाव होने हैं. इस बीच कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जेल से राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरने की अनुमति दे दी है. इन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की संजय सिंह की प्रार्थना पर ईडी की तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया है.
याचिका दाखिल कर मांगी थी अमुमति
संजय सिंह की तरफ से अदालत में एक आवेदन दाखिल किया गया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें राज्यसभा के लिए 'नामांकन फॉर्म' पर हस्ताक्षर लेने और उसके सहायक दस्तावेजों को राज्यसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाए. इसके अलावा राज्यसभा से आवेदक के लिए 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' प्राप्त करने के संबंध में अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर भी मांगे गए हैं.
फिजिकल प्रोडक्शन की भी हुई थी मांग
अदालत ने जेल अधिकारियों को हस्ताक्षर लेने की अनुमति देने का निर्देश दिया है. दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए सिंह की तरफ से फिजिकल प्रोडक्शन की भी मांग की गई थी, हालांकि, कोर्ट कह रहा है कि यह जरूरी नहीं है.