कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे मुकदमे में वादी के साक्ष्य को प्रस्तुत करने की तारीख गुरुवार को एक बार फिर टल गई.
दरअसल लगभग 6 साल पहले, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक परिवाद दाखिल किया था, तब से सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई लगातार चल रही है.
कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत किया गया
टिप्पणी के मामले में 26 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए विजय मिश्रा के वकील संतोष कुमार पांडे को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 12 अगस्त 2024 की तारीख दी थी. इस दिन भाजपा नेता विजय मिश्रा के वकील द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किया गया. जिसकी जिरह लगातार चल रही है.
यह भी पढ़ें: 'देश को राहुल गांधी की जरूरत, 2025 में सीरियस हो जाएं', बोले पूर्व BJP सांसद बृजभूषण सिंह
जिरह पूरी नहीं हो सकी
जिरह के लिए पिछली तारीख 5 नवंबर तय की गई थी, लेकिन कोर्ट के अवकाश के कारण साक्ष्य पर जिरह नहीं हो सकी और अगली तरीख 23 नवम्बर लगा दी, लेकिन इस तारीख को भी कोर्ट में हड़ताल होने के चलते कोई जिरह नहीं हो सकी, फिर अगली तारीख 16 दिसंबर नियत की गई, लेकिन इस बार भी एमपी एमएलए के जज के अवकाश होने की वजह से कोई सुनवाई नहीं हो पाई.
जिरह के लिए उसके बाद 2 जनवरी 2025 नियत की गई थी, लेकिन गुरुवार को भी जिरह पूरी नहीं हो सकी, लिहाजा अब आगामी तारीख 10 जनवरी तय की गई है.