scorecardresearch
 

रक्षा मंत्री की सफाई पर कांग्रेस बोली- PM ने चीनी घुसपैठ को लेकर गुमराह क्यों किया?

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश सेना के साथ एकजुट है, लेकिन रक्षा मंत्री ये बताएं कि चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जे का दुस्साहस कैसे किया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसपैठ न करने के बारे में गुमराह क्यों किया?

Advertisement
X
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लद्दाख में LAC पर चीन के साथ तनाव बना हुआ है
  • संसद में चीन पर रक्षा मंत्री ने रखा सरकार का पक्ष
  • रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

लद्दाख में LAC पर चीन के साथ चले रहे तनाव पर सियासत तेज हो गई है. मंगलवार को संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन मसले पर सरकार का पक्ष रखा. वहीं, रक्षा मंत्री की सफाई पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.  

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश सेना के साथ एकजुट है, लेकिन रक्षा मंत्री ये बताएं कि चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जे का दुस्साहस कैसे किया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसपैठ न करने के बारे में गुमराह क्यों किया?

सरकार पर सवाल उठाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि चीन को हमारी सरजमीं से वापस कब खदेड़ेंगे? चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे? बता दें कि कांग्रेस पार्टी चीन से चल रहे विवाह को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है. गलवान की घटना के बाद प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि ना कोई हमारे क्षेत्र में घुसा है और ना किसी पोस्ट पर कब्जा किया है. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत शांति और दोस्ती चाहता है लेकिन वो अपनी संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा.

Advertisement

इधर, संसद में रक्षा मंत्री ने कहा कि एलएसी का सम्मान करना और उसका कड़ाई से पालन किया जाना, सीमा क्षेत्रों में शांति और सद्भाव का आधार है, और इसे 1993 एवं 1996 के समझौतों में स्पष्ट रूप से स्वीकार किया गया है, जबकि हमारी सेना इसका पूरी तरह पालन करती है, लेकिन चीन की ओर से ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी जो स्थिति बनी हुई है उसमें संवेदनशील परिचालन मुद्दे शामिल हैं, इसलिए इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहूंगा. 

Advertisement
Advertisement