scorecardresearch
 

मनोज तिवारी बोले- जगह और वक्त बताएं केजरीवाल, कृषि कानून के फायदे समझा देगी बीजेपी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर सीएम केजरीवाल नहीं आ सकते हैं तो अपनी सुविधा के मुताबिक समय और स्थान बताएं, हम वहां आकर कानून के फायदे समझा देंगे.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद मनोज तिवारी
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद मनोज तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी और AAP में घमासान जारी
  • कृषि कानून को लेकर आरोप-प्रत्यारोप
  • सीएम केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे

कृषि कानून को लेकर दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जोरदार घमासान मचा हुआ है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि कृषि कानूनों को लेकर केजरीवाल के संदेह को दूर करने के लिए हम तैयार हैं. उनहोंने कहा कि सीएम केजरीवाल के कृषि कानूनों के संदेह को दूर करने के लिए निमंत्रित किया था, लेकिन वो नहीं आए.

Advertisement

मनोज तिवारी ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर केजरीवाल नहीं आ सकते हैं तो अपनी सुविधा के मुताबिक समय और स्थान बताएं, हम वहां आकर कानून के फायदे समझा देंगे.

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दूसरे राज्यों में जाकर मुख्यमंत्री केजरीवाल कहते हैं कि कृषि कानून से कोई फायदा नहीं है और जब आज उनको समझाने के लिए बुलाया तो वो आए नहीं. 

उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को केजरीवाल ने तीनों कृषि कानून में से एक कानून को नोटिफाई किया था और अब इन कानूनों का विरोध कर खुद को किसान हितैषी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. 

मोदी सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे, जहां कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश का किसान दुखी है, कड़ाके की ठंड में किसान भाई, माताएं, बच्चे 32 दिनों से खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. 40 से ज्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है. मैं हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इनकी मांगें पूरी कर तीनों कानूनों को वापस ले. आखिर और कितनी शहादत चाहिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement