मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक बयान में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस नेता के बयान को लेकर खूब चटखारे ले रहे हैं.
दरअसल, इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, "बुंदेलखंड के क्षेत्र में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया गया है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के बाबाजी (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं."
अपने बयानों के चर्चित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि इस तरह के कार्य नर सेवा के माध्यम से नारायण सेवा का प्रतीक हैं. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में गरीबों की मदद को उन्होंने सनातन धर्म का राजमार्ग बताते हुए कहा कि यदि ऐसी संस्थाओं पर ध्यान दिया जाए तो इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा.
दरअसल, दिग्विजय सिंह का यह बयान उस समय आया है जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला रखी थी. इस कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद थे, जिन्होंने पीएम मोदी का स्वागत किया और उनकी सराहना की थी.
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे आमतौर पर हिंदूवादी संगठनों, बीजेपी सरकार और पीएम मोदी की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं.
इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक 'X' यूजर ने लिखा, ''महाकुंभ स्नान के बाद दिग्विजय सिंह जी का ह्रदय परिवर्तन, सच संगम स्नान के बाद लोगों मे परिवर्तन होता है सुना था देख भी लिया.''
एक अन्य अकाउंट से 'X' पर लिखा गया, ''ये परिवर्तन अच्छा है! देर से सही, लेकिन परिवर्तन तो आया. महाकुंभ स्नान के बाद दिग्विजय सिंह का ह्रदय परिवर्तन हो गया.''
BJP प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा. लिखा, "बाबा बागेश्वर धाम के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेसियों , जरा अपने नेता दिग्विजय सिंह जी को सुन लीजिये....बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की सौगात के लिये वो किस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और बागेश्वर धाम के बाबाजी को धन्यवाद दे रहे हैं, उनकी खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं....यह है सच्चाई....''
बीजेपी नेता का यह बयान मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुकेश नायक की टिप्पणी को लेकर था. बीते दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा था. प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की मृत्यु पर दिए गए शास्त्री के बयान को लेकर नायक ने कहा कि वे लोगों की मौत का उपहास कर रहे थे कि मृतकों को मोक्ष मिलेगा. लोगों की मदद करने की जगह उन्होंने मजाक उड़ाया है. पर्चियां लिख कर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं और धर्म को राजनीति का औजार बना रहे हैं.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बीच बागेश्वर बाबा को लेकर दिग्विजय सिंह का यह बयान भारतीय राजनीति की उस खूबसूरती को दर्शाता है, जहां विरोधी विचारधाराएं भी समय-समय पर एक-दूसरे के अच्छे कार्यों की सराहना करती हैं. यह बयान न केवल बुंदेलखंड के विकास के लिए एक सकारात्मक संदेश देता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जनहित के मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर सहमति बन सकती है.
इस बीच, बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की स्थापना को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 23 फरवरी को मध्यप्रदेश के छतरपुर के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति की तरफ से निर्मित किए जाने वाले मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया था. बागेश्वर धाम में शुरू होने वाली यह पहल न केवल कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा, बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुनिश्चित करेगा. अस्पताल के निर्माण से स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.