scorecardresearch
 

राहुल की सांसदी जाने के मुद्दे पर एकजुट विपक्ष, 18 पार्टी के नेताओं ने खड़गे के घर पर बनाई रणनीति

राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने को लेकर आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक और डिनर का आयोजन किया गया है. इस बैठक में कांग्रेस की आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की गई. 

Advertisement
X
खड़गे के घर विपक्ष की बैठक
खड़गे के घर विपक्ष की बैठक

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. इस मामले को लेकर आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्ष के नेताओं की बैठक और डिनर का आयोजन किया गया. इस बैठक में कांग्रेस की आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की गई. 

Advertisement

बैठक में राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद हैं. राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ खुद गाड़ी ड्राइव करके कांग्रेस अध्यक्ष के घर बैठक में पहुंचे. सपा की ओर से राम गोपाल यादव बैठक में पहुंचे. वहीं NCP के शरद पवार भी इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेता भी पहुंचे.

विपक्ष की बैठक

तमाम दलों से पहुंचे लोग

विपक्षी एकता के हिसाब से इस बैठक और डिनर के लिए कई राजनीतिक दलों को बुलाया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर तमाम पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इनमें DMK, जद (यू), टीएमसी, NCP, सपा, बीआरएस, CPI, CPI (M), एएपी, एनसी और आम आदनी पार्टी जैसे दल अभी खड़गे के आवास पर मौजूद रहे. इस बैठक में कल के संसद सत्र के लिए फ्लोर स्ट्रैटेजी बनाई गई.

18 दलों के विपक्षी नेता एकजुट

Advertisement

इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'आज रात 18 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने खड़गे जी के आवास पर मुलाकात की और एक स्वर से मोदी शासन के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखने का फैसला किया, जो लोकतंत्र को नष्ट कर रहा है और जिन्होंने सभी संस्थानों को बर्बाद कर दिया है.'

जयराम रमेश ने कहा, सभी नेताओं ने मोदी की भय और डराने की राजनीति का मुकाबला करने के लिए सामूहिक संकल्प व्यक्त किया। यह संकल्प अभी से शुरू होने वाली संसद के बाहर संयुक्त कार्रवाइयों में दिखेगा.

'राहुल को घर की नहीं चिंता'

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, राहुल गांधी को घर की चिंता नहीं है. भारत सरकार देश के लोकतंत्र के साथ जो कुछ भी कर रही है, वह बड़ा मुद्दा है. सभी विपक्षी दल एक साथ हैं, हमारे बीच सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई और हम उसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे.

उद्धव गुट ने बैठक का किया बहिष्कार

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज तमाम विपक्षी दलों के सांसदों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया. लेकिन उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इस डिनर पार्टी का बहिष्कार किया. ठाकरे गुट का कोई नेता डिनर पार्टी में नहीं पहुंचा. ऊद्धव ठाकरे शिवसेना के नेता सांसद संजय राउत ने पहले ही कहा था कि हमारी ओर से कोई भी शामिल नहीं होगा. 

Advertisement

सावरकर के बयान पर ठाकरे गुट को आपत्ति

संजय राउत ने कहा, शिवसेना उद्धव गुट के सांसद राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर असहजता के चलते इस डिनर में शामिल नहीं होंगे.

बता दें कि आज संसद में तमाम विपक्षी नेता काले कपड़ों में पहुंचे और विरोध जताया था. इस बैठक में अब कल के लिए प्लानिंग की गई है.

Advertisement
Advertisement