scorecardresearch
 

Dream Cabinet: रीडर्स चॉइस में इन दो मंत्रालयों के लिए निकले सबसे चौंकाने वाले नाम

आजतक डिजिटल की खास पेशकश में लोगों ने महिला बाल विकास मंत्रालय की मंत्री के तौर पर सबसे अधिक वोट जिन्हें दिया है, वह निर्मला सीतारमण हैं. वहीं कृषि मंत्री के तौर पर लोगों ने एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को सबसे अधिक पसंद किया है. 

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री के लिए बने पहली पसंद
शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री के लिए बने पहली पसंद

देश में NDA की सरकार के गठन के साथ रविवार को नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ले ली है. वह तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए हैं. अब लोगों की नजर उनकी कैबिनेट पर है और दिलचस्पी ये जानने में है कि मोदी 3.0 में कौन-कौन से चेहरे कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी के कैबिनेट पर फैसले से पहले आजतक डिजिटल ने ड्रीम कैबिनेट की अपनी विशेष प्रस्तुति के जरिए रीडर्स को मौका दिया है कि वह अपनी ड्रीम कैबिनेट चुनें. 

Advertisement

लोगों ने दिए चौंकाने वाले नाम
इस खास पेशकश के जरिए जो पब्लिक इंटरेस्ट उभर कर सामने आया है, वह कई मायनों में बेहद चौंकाने वाला और रोचक है. यहां बात करें दो खास मंत्रालयों कृषि मंत्रालय और महिला बाल विकास मंत्रालय की तो लोगों ने इनके मंत्रियों के लिए जिन नामों का चयन किया है वह काफी अलग और सोच से परे है. लोगों ने महिला बाल विकास मंत्रालय की मंत्री के तौर पर सबसे अधिक वोट जिन्हें दिया है, वह निर्मला सीतारमण हैं. वहीं कृषि मंत्री के तौर पर सबसे अधिक लोगों ने एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को पसंद किया है. 

महिला बाल विकास मंत्रालय को लेकर लोगों की ये है पसंद
इस मंत्रालय का जिम्मा किसे सौंपा जाए, लोगों ने अपनी ड्रीम कैबिनेट में इसके लिए निर्मला सीतारमण को सबसे अव्वल दर्जे पर रखा है. उन्हें 9346 लोगों ने इस मंत्रालय का मंत्री चुना है. यानी कि 29 फीसदी (सबसे अधिक) लोगों का ड्रीम है कि देश की वित्त मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को संभालें.

Advertisement

निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्रालय भी संभाल चुकी हैं निर्मला सीतारमण
हो सकता है कि इसके पीछे लोगों का लॉजिक ये होगा कि सीतारमण खुद एक सशक्त महिला हैं और इस दिशा में भारत के लिहाज से वह और बेहतरीन कार्य करेंगी. निर्मला रक्षा मंत्रालय भी संभाल चुकी हैं और फोर्ब्स मैग्जीन ने उन्हें 100 पॉवरफुल महिलाओं में शामिल किया था.

यह भी पढ़िएः Dream Cabinet: गृह, रक्षा, वित्त, विदेश... सबसे अहम मंत्रालयों के लिए कौन हैं पब्लिक के सबसे फेवरेट मंत्री?  

शिवराज सिंह चौहान भी हैं दूसरे नंबर की पसंद
इस मंत्रालय के लिए दूसरे नंबर की पसंद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान हैं. उन्हें 2917 लोग उन्हें इस पद पर देखना चाहते हैं. यानी वह 9 फीसदी लोगों की पसंद हैं. हालांकि उनका नाम इस तरह के पद के लिए सोचा जाना अपने आप में चौंकाने वाला है. क्योंकि शिवराज सिंह चौहान ने न तो कभी ये मंत्रालय संभाला है और न ही यह उनकी कद्दावर छवि से मैच खाता है. हालांकि वह राजनीति में 'मामा' कहे जाते हैं, जो कहीं न कहीं अपने आप में माताओं-बहनों से जुड़ाव वाला शब्द है. 

ड्रीम कैबिनेट

तीसरी पसंद हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
इस लिस्ट में तीसरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का है. उन्हें 5 फीसदी लोगों नें इस मंत्रालय का ड्रीम मिनिस्टर चुना है. 4 फीसदी लोगों का ड्रीम गिरिराज सिंह हैं और अनुराग ठाकुर व पीयूष गोयल को 3-3 फीसदी लोग इस मंत्रालय का मुखिया देखना चाहते हैं. आश्चर्यजनक रूप से जीतन राम मांझी भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें 2 फीसदी लोग महिला बाल विकास मंत्रालय के मंत्री के रूप में पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़िएः Dream Cabinet: मोदी 3.0 कैबिनेट से पहले जानें पब्लिक के हिसाब से कैसी होनी चाहिए नई कैबिनेट?

कृषि मंत्रालय के लिए शिवराज सिंह चौहान पहली पसंद
देश के एक और प्रमुख मंत्रालय कृषि के लिए तो लोगों ने और भी चौंकाने वाले नामों को चुना है. इनमें सबसे पहला नाम शिवराज सिंह चौहान है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम जो महिला बाल विकास मंत्रालय के लिए दूसरे नंबर की पसंद थे, कृषि मामले में वो फर्स्ट आए हैं. 4861 लोगों यानी की 15 फीसदी लोगों का ड्रीम है कि वह कृषि मंत्री बनें. 

मनोहर लाल खट्टर दूसरे नंबर पर
मनोहर लाल खट्टर जो कि हरियाणा के पूर्व सीएम रहे हैं, उन्हें दूसरे नंबर पर जगह मिली है. 3093 लोगों का यानी 10 फीसदी लोगों का ड्रीम है कि उन्हें कृषि मंत्री बनाया जाए. 

पूर्व कृषि मंत्री भी ड्रीम लिस्ट में हैं शामिल
नरेंद्र सिंह तोमर जो कि पूर्व कृषि मंत्री हैं और अब मध्य प्रदेश विधानसभा सदस्य हैं, लोगों ने उनके नाम पर भी अपनी इच्छा जाहिर की है. 2629 लोग यानी कि 8 फीसदी लोग तोमर को फिर से कृषि मंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं, जबकि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा भी नहीं है. इस लिस्ट में नीचे की ओर पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा के नाम भी शामिल है, लेकिन उन्हें सिर्फ 3-3 फीसदी लोगों ने ही पसंद किया है.

Advertisement

बता दें कि, पीएम मोदी के कैबिनेट पर फैसले से पहले आजतक डिजिटल ने ड्रीम कैबिनेट की अपनी विशेष प्रस्तुति के जरिए रीडर्स को मौका दिया कि वो अंदाजा लगाएं और पीएम मोदी के लिए खुद कैबिनेट तैयार करें. सबसे सटीक अंदाजा लगाने वाले रीडर्स को आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे. चुनाव नतीजों के बाद से जारी इस प्रस्तुति में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करीब 65 हजार प्रविष्टियां इसमें दर्ज की गईं.

Live TV

Advertisement
Advertisement