scorecardresearch
 

'कांग्रेस राज में गृह मंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे, अब बदले हालात...', BJP ने सुशील शिंदे के बयान पर साधा निशाना

पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि जब मैं गृह मंत्री था तो मुझे कश्मीर जाने की सलाह दी जाती थी. जब मैंने ऐसा किया तो मुझे खूब पब्लिसिटी मिली, लेकिन मुझे डर लग रहा था. सुशील कुमार शिंदे के इस बयान को भाजपा ने आड़े हाथों ले लिया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे (फाइल फोटो)

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का एक बयान खूब चर्चा में है. इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि जब मैं गृह मंत्री था तो मुझे कश्मीर जाने की सलाह दी जाती थी. जब मैंने ऐसा किया तो मुझे खूब पब्लिसिटी मिली, लेकिन मुझे डर लग रहा था. ये कहकर सुशील कुमार शिंदे खूब हंसे और कहा कि उन्होंने ऐसा हंसाने के लिए बोला.

Advertisement

सुशील शिंदे ने कहा, पॉलिटिक्स में आने से पहले मैं विजय धर जी से सलाह लेता था. जब मैं होम मिनिस्टर था, उसके पहले मैं विजय धर के पास जाता था और उनसे सलाह भी मांगता था तो उन्होंने मुझे ऐसी असली सलाह दी कि सुशील तू इधर-उधर मत भटक. तू लाल चौक जाकर वहां भाषण दे. कुछ लोगों से मिल और डल झील में घूमते चलो. उस सलाह से मुझे बहुत पब्लिसिटी मिली और लोगों में संदेश गया एक ऐसा होम मिनिस्टर है, जो बिना डर के जाता है, लेकिन मेरी फ@# (आपत्तिजनक) थी, किसको बताऊं मैं. नहीं ये सच्ची है. लेकिन हंसाने के लिए बोला.

भाजपा ने घेरा

सुशील कुमार शिंदे के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मी़डिया पर लिखा, 'कांग्रेस के राज में, देश के गृह मंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे. लेकिन अब, PM मोदी के नेतृत्व में, राष्ट्र की सुरक्षा इतनी मजबूत है कि 'विपक्ष के नेता' भी कश्मीर में, बिना किसी भय के, बर्फ से खेलते हैं. 

Advertisement

'कश्मीर में अब आते हैं 2-3 करोड़ पर्यटक'

वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर पूर्व गृह मंत्री के बयान की आलोचना की और लिखा, फर्क साफ है. जहां कांग्रेस शासन में गृह मंत्री कश्मीर में निकलने से डरते थे वहीं अब मोदी युग में जम्मू-कश्मीर में सालाना 2-3 करोड़ पर्यटक आ रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से लोकतंत्र मजबूत हुआ है, भ्रष्ट राजनीतिक वंशवादी परिवारों का प्रभाव कम हुआ है और कश्मीरियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है.
 
इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, 'शिंदे की बातों पर कांग्रेस को ध्यान देने की जरूरत है. यूपीए काल के गृहमंत्री सुशील शिंदे ने माना कि वह जम्मू-कश्मीर जाने से डरते थे. लेकिन आज राहुल गांधी आराम से कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा और स्नो फाइटिंग करते देखे जा सकते हैं. लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को आतंक के दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं.'

किताब विमोचन के दौरान दिया बयान

आपको बता दें कि सुशील शिंदे ने ये बातें अपने ऊपर लिखी एक किताब के विमोचन के मौके पर कहीं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे. यह किताब रशीद किदवई ने लिखी है, जिसके विमोचन के दौरान सुशील शिंदे ने यह बयान दिया.  

Live TV

Advertisement
Advertisement