scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament: लोकसभा की कार्यवाही आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 फरवरी 2021, 12:14 AM IST

लोकसभा की कार्यवाही आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. गुरुवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने कृषि कानून पर लोकसभा में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये देश ‘हम दो, हमारे दो’ चला रहे. वहीं, अमेठी से वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल पर उनके अमेठी के सांसद रहते किए गए कामों का उदाहरण देते हुए करारा पलटवार किया.

स्मृति ईरानी (Photo:File) स्मृति ईरानी (Photo:File)

हाइलाइट्स

  • राहुल बोले आज देश ‘हम दो हमारे दो’ चला रहे
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लद्दाख की स्थिति पर बयान
  • अनुराग ठाकुर का पलटवार ‘विपक्ष के काले इरादे’
  • वित्त मंत्री आज राज्यसभा में देंगी बजट चर्चा का जवाब
12:14 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा की कार्यवाही आज शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

9:19 PM (4 वर्ष पहले)

‘मोदी सरकार द्वेष की भावना से काम नहीं करती, अमेठी इसका उदाहरण’

Posted by :- Sharad Agarwal

स्मृति ने कहा कि बार-बार हम पर आरोप लगता है कि मोदी सरकार द्वेष की भावना से काम करती है, तो उसका सबसे बड़ा उदाहरण अमेठी है जो दिखाता हे कि मोदी सरकार राष्ट्र निर्माण और गरीब कल्याण की भावना से काम करती है.
उन्होंने निर्मला सीतारमण के रक्षा मंत्री रहते अमेठी को AK-203 का प्रोजेक्ट दिया वह भी तब जब मैं वहां की सांसद नहीं थी.

9:06 PM (4 वर्ष पहले)

बांग्ला भाषा में गरजी स्मृति

Posted by :- Sharad Agarwal

स्मृति ईरानी बजट पर लोकसभा में बोल रही हैं. इस दौरान एक सांसद के टोका टाकी करने पर उन्होंने बांग्ला भाषा में उन्हें करारा जवाब दिया. साथ ही बोलीं ‘मंत्री हूं तो क्या हुआ, अमेठी की सांसद भी हूं और झूठ का पर्दाफाश करने का हक उनका भी है.’ वह सदन में राहुल गांधी पर निशाना साथ रही हैं.

9:02 PM (4 वर्ष पहले)

आज सदन में बाल हठ का उदाहरण दिया : स्मृति ईरानी

Posted by :- Sharad Agarwal

स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के पूर्व सांसद ने बजट पर चर्चा करने से मना कर दिया. जिस बजट में रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रावधान हो उस पर चर्चा करना उन्हें स्वीकार नहीं क्योंकि अमेठी में आज 194 ऐसी पंचायतें हैं जहां भवन तक नहीं है. ये भवन बने नरेंद्र मोदी की सरकार में. जिस लोकसभा क्षेत्र से देश के प्रधानमंत्री आते हों और आज वहां के पूर्व सांसद यहां बाल हठ का उदाहरण दे रहे थे उस लोकसभा क्षेत्र में 680 ऐसे सार्वजनिक स्थल से महोदय जहां पर जिंदगी में कभी सामुदायिक शौचालय नहीं बने.

Advertisement
8:55 PM (4 वर्ष पहले)

जो कलेक्टर का कार्यालय नहीं बना पाए, वो देश बनाने के बजट का समर्थन क्या करेगा

Posted by :- Sharad Agarwal

स्मृति ईरानी ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके अमेठी का सांसद रहते वहां कलेक्टर का ऑफिस तक नहीं बना. अगर कलेक्टर ऑफिस के लिए, अगर आरटीओ ऑफिस के लिए, फायर स्टेशन के लिए, पुलिस लाइन के लिए, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिए सारे शिलान्यास हुए तो उस बजट के आवंटन की वजह से जिसे वह आज पीठ दिखा के चले गए.

8:41 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल को अमेठी की जनता को जवाब देना होगा: स्मृति

Posted by :- Sharad Agarwal

स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के निवर्तमान सांसद को कभी ना कभी अमेठी की जनता जवाब देना होगा कि वहां की तीन लाख से अधिक महिलाएं ,खुले में शौच के लिए जाती थी. उनके लिए शौचालय बनवाया नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने.

8:39 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल को बजट से सरोकार नहीं : स्मृति

Posted by :- Sharad Agarwal

स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के निवर्तमान सांसद को बजट से सरोकार नहीं, क्योंकि इस बजट में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की बात कही गई. उनके परिवार ने अमेठी में एक मेडिकल कॉलेज का झांसा देकर जमीन हथिया ली और बाद में उस पर गेस्ट हाउस बना लिया. मेरे संसदीय क्षेत्र को मेडिकल कॉलज नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार ने दिया उस राज्य की सरकार ने वहां ट्रॉमा सेंटर दिया.

8:35 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल को भरोसा नहीं 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन कैसे पहुंचा

Posted by :- Sharad Agarwal

स्मृति ने कहा कि देश जुड़ता है तब, जब महामारी दस्तक दे देश पर और देश का प्रधानमंत्री 80 करोड़ नागरिक भूखे पेट ना सोए इसकी चिंता करें. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से इतने लोगों तक राशन पहुंचा कैसे उन्हें (राहुल) यकीन नहीं.

8:33 PM (4 वर्ष पहले)

अमेठी में किसानों, मंडी की चर्चा की कभी वहां के निवर्तमान सांसद ने : स्मृति

Posted by :- Sharad Agarwal

स्मृति ईरानी ने कहा कि कुछ देर पहले एक साथी सदस्य ने सदन की गरिमा, संसद से पारित कानून का अपमान किया. ऐसा करना उनके लिए कोई नई बात नहीं. वो जिस किसान और मंडी की चिंता कर रहेे थे उन्होंने अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र की और उस पूरे प्रदेश की क्या व्यवस्थाएं हैं उस पर बात नहीं करते.

Advertisement
8:18 PM (4 वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी का राहुल पर पलटवार

Posted by :- Sharad Agarwal

स्मृति ईरानी लोकसभा में बजट पर बोल रही हैं. राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली में भारत के टुकड़े करने वाले नारे का समर्थन करते हैं वो इस बजट पर कैसे बोलेंगे. क्योंकि ये बजट देश को जोड़ने का बजट है और यह आत्मनिर्भर भारत बनाने का बजट है.

7:52 PM (4 वर्ष पहले)

बजट पर बोलेंगी स्मृति

Posted by :- Sharad Agarwal

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में 8:00 बजे बजट पर बोलेंगी.

6:40 PM (4 वर्ष पहले)

‘काले आपके इरादे, काले आपके फसाने बहुत हैं’

Posted by :- Sharad Agarwal

अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण के अंत में विपक्ष से अपील की कि वह किसानों के वित्तीय सशक्तिकरण में बाधा ना बनें.
अंत में उन्होंने शेर पढ़ा
‘साज़-ए-दिल में तराने बहुत हैं, अभी बनाने आपको बहाने बहुत हैं.
काले ये कृषि कानून नहीं, काले आपके इरादे, काले आपके फसाने बहुत हैं.’

6:23 PM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष को देश की प्रगति को लेकर विश्वास नहीं

Posted by :- Sharad Agarwal

अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को देश की प्रगति को लेकर विश्वास नहीं, जबकि आईएमएफ और रिजर्व बैंक तक ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अगले साल तेजी से वृद्धि करेगी.

6:20 PM (4 वर्ष पहले)

पहला टीका परिवार को लगवाते

Posted by :- Sharad Agarwal

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपकी सरकार होती तो पहला टीका आप अपने प्रधानमंत्री को भी नहीं लगवाते, बल्कि पहले एक ही परिवार को लगवाते. 

Advertisement
6:04 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल पर अनुराग का पलटवार

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि समझ सकते हैं कि उनकी बजट पर चर्चा की तैयारी नहीं थी.
वरिष्ठ सदस्य देश में भी कम रहते हैं और सदन में भी कम रहते हैं. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के ‘हम दो, हमारे दो’ का भी जवाब दिया.
साथ ही शेर पढ़ा
इतना सच बोलो कि होठों का तब्बसुम ना बुझे
और झूठ उतना बोलो देश में इज्जत तो बचे

5:50 PM (4 वर्ष पहले)

दो मिनट का मौन रखा...

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए राहुल गांधी ने दो मिनट का मौन रखा, इस बीच सदन में हल्ला भी जारी रहा. वहीं अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी सदन से बाहर चले गए हैं. 
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह सदन चलाने की जिम्मेदारी मुझे दी है कोई कहेगा में उत्तराखंड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं यह जिम्मेवारी आपने मुझे दें आप लोग मुझे अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी  इस प्रकार का व्यवहार करना उचित नहीं है सदन में यह गरिमा में भी नहीं है सैनिकों के प्रति सब का सम्मान है पूरी सदन का सम्मान है 130 करोड़ जनता का सम्मान है लेकिन सदन को चलाने की जिम्मेवारी आप लोगों ने मुझे दी है

5:44 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा...

Posted by :- Tirupati Srivastava

राहुल गांधी ने कहा कि ये देश का आंदोलन है. किसान अंधेरे में सरकार को टार्च दिखा रहा है. ये लिखकर ले लीजिए किसान एक इंच पीछे हटने वाला नहीं है. सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा. 

5:42 PM (4 वर्ष पहले)

पहली चोट नोटबंदी थीः राहुल गांधी

Posted by :- Tirupati Srivastava

राहुल गांधी ने कहा कि जब ये कानून लागू होंगे तो मजदूर, किसान, छोटे दुकानदारों का सब छीन जाएगा. रूलर इकोनॉमी खत्म हो जाएगी. फिर रोजगार पैदा नहीं होगा. आगे राहुल गांधी ने कहा कि पहली चोट नोटंबदी थी. गरीबों-किसानों से पैसे लो और हम दो, हमारे दो के खाते में डालो. 

5:37 PM (4 वर्ष पहले)

‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार!

Posted by :- Tirupati Srivastava

राहुल गांधी ने कहा कि ये देश चार लोग चला रहे हैं. ये ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार! है. सदन में राहुल के संबोधन के बीच हंगामा शुरू हो गया है. 

Advertisement
5:33 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में राहुल गांधी...

Posted by :- Tirupati Srivastava
5:32 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे कानून का कंटेंट उद्योगपतियों के लिए हैः राहुल

Posted by :- Tirupati Srivastava

राहुल गांधी ने कहा कि पहले कानून का कंटेंट मंडी खत्म करने का है. दूसरे कानून का कंटेंट उद्योगपतियों के लिए है. तीसरे कानून में जब एक किसान उद्योगपतियों के सामने फसल का सही दाम मांगेगा तो उसे कोर्ट नहीं जाने दिया जाएगा. बता दें बुधवार को पीएम ने नए कानून के कंटेंट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था.

5:22 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में बजट पर बोल रहे हैं राहुल गांधी

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में बजट चर्चा पर बोल रहे हैं राहुल गांधी.

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति को लेकर राजनाथ सिंह का लोकसभा में बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर बयान दे रहे हैं. हमारा ये लक्ष्य है कि एलएसी पर स्टेटस को हो जाये. भारत ने चीन को हमेशा ही कहा है कि द्विपक्षीय संबंध दोनो पक्षों के प्रयास से ही हो सकते है। पिछले वर्ष से चीन द्वारा उठाये गए कदमो से शांति पर असर पड़ा है. हमारी सेना ये साबित कर दिखाया है कि भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए वे हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है.

5:01 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश की पीएम से मुलाकात

Posted by :- Sharad Agarwal

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की. नीतीश कुमार ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री जी से ये मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी. बिहार चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हुई थी, उन्होंने चुनाव में बहुत सारी यात्रा की. उनका दर्शन करने आए थे. नीतीश कुमार ने कृषि कानून का समर्थन किया. इस पर बातचीत हो रही है और देर सवेर समाधान निकाल लिया जाएगा. केंद्रीय कैबिनेट में JDU के शामिल होने पर बोले नीतीश.... हम लोग तो साथ हैं ही... उस मामले पर कोई बात नहीं हुई.

नीतीश ने तेजस्वी यादव पर भी बोला. उन्होंने कहा कि उन सबको अगर कुछ बोलकर अगर पब्लिसिटी मिलती है तो ठीक है.लेकिन उनको विषय की कोई जानकारी नहीं होती.

Advertisement
4:43 PM (4 वर्ष पहले)

जल जीवन मिशन में जल शोधन की प्रणाली का भी ध्यान

Posted by :- Sharad Agarwal

जल शक्ति मंत्री गजेंंद्र सिंह शेखावत ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा में कहा कि जल जीवन मिशन में गांवों में उपयोग के बाद बचने वाले पानी के शोधन की प्रणाली विकसित करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

जल जीवन मिशन की जिला स्तरीय योजना में सांसदों के सुझाव जरूरी

Posted by :- Sharad Agarwal

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में महाराष्ट्र के नन्दूरबार से सांसद डॉक्टर हीना वी. गवित एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ के संदर्भ में उन्होंने राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि जब भी जिला स्तर पर जल जीवन मिशन की योजना बनायी जाए तो उसमें स्थानीय सांसदों के सुझावों को स्थानीय तौर पर शामिल किया जाए. उनके सुझाव के बाद तैयार रिपोर्ट पर भी सांसदों से अनुमति ली जाए. यदि किसी तकनीकी वजह से किसी क्षेत्र या गांव को योजना में शामिल नहीं किया जा सकता है तो उसे मीटिंग मिनट्स में उल्लेखित किया जाए और उसका कारण भी बताया जाए.
इतना ही नहीं इस योजना के बारे स्थानीय लोगों को जानकारी नहीं मिलती है तो उसके लिए भी विभागों को कहा गया है कि वह जल जीवन मिशन से जुड़ा कोई भी कार्यक्रम करें तो उसमें संसद सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य है और इसके लिए उसी के अनुरूप प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाए.

4:24 PM (4 वर्ष पहले)

सालभर में दुनिया के लिए खुल जाएगा चारधाम राजमार्ग : गडकरी

Posted by :- Sharad Agarwal

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में कहा कि चारधाम राजमार्ग परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. सालभर के भीतर यह राजमार्ग दुनिया के लिए खुल जाएगा और लोग पूरे साल चारधाम की यात्रा कर सकेंगे.
इसी के साथ गडकरी ने सदन में कहा कि दिल्ली से देहरादून के बीच नए सिरे से एक नए राजमार्ग का विकास किया जा रहा है. इसके लिए ठेका जून 2021 तक दे दिया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर10 किलोमीटर का रोड एलिवेटेड होगा. इस पर दिल्ली से देहरादून की यात्रा साढ़े तीन घंटे में पूरी हो सकेगी.

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़क परिवहन मंत्रालय से जुड़े सवाल

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से जुड़े प्रश्न किए जा रहे हैं. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विभिन्न सांसदों के सवालों के जवाब दे रहे हैं.

3:59 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश पहुंचे संसद

Posted by :- Sharad Agarwal

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसद भवन पहुंच चुके हैं. वह शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात करेंगे.

Advertisement
3:57 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होगी. सदन में बजट ़पर चर्चा जारी रहेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बजट पर आज बोल सकते हैं सदन में

 

 

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई. सदन में बजट पर चर्चा कल भी जारी रहेगी. कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी.

3:04 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस के सांसद वेल में आए

Posted by :- Sharad Agarwal

अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस के सांसदों ने कड़ा ऐतराज जताया और वह राज्यसभा में वेल तक आ गए. पीठासीन अधिकारी ने सदस्यों से अपनी सीट पर वापस जाने का आग्रह किया.
 

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

वेणुगोपाल को अनुराग सिंह ठाकुर का जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

के.सी. वेणुगोपाल के बाद सदन में बजट पर चर्चा के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बोल रहे हैं. उन्होंने वेणुगोपाल के महात्मा गांधी को ‘आंदोलनजीवी’ कहने पर जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि बजट पर कोई आलोचना करे यह विपक्ष का हक है, लेकिन उन्हें कांग्रेस के सांसद और पदाधिकारियों के महात्मा गांधी को ‘षड्यंत्रकारी’ कहना, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं है. इस पर सदन में कांग्रेस की ओर से कड़ा ऐतराज जताया गया.
अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े स्पष्ट तौर पर आंदोलनकारी और आंदोलनजीवी में अंतर बताया था, ऐसे में महात्मा गांधी को आंदोलनजीवियों से जोड़ने पर पीड़ा हुई.

2:54 PM (4 वर्ष पहले)

‘देश को आजादी आंदोलन से मिली’

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा मे बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के राजस्थान से सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आंदोलनजीवी’ टिप्पणी पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि 2014 में दिल्ली ने बहुत सारे आंदोलन देखे. देश को आजादी आंदोलन से मिली. महात्मा गांधी सबसे बड़े आंदोलनजीवी हैं.

Advertisement
2:27 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश की पीएम मोदी से मुलाकात

Posted by :- Sharad Agarwal

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात करेंगे.

2:11 PM (4 वर्ष पहले)

कल के बाद 8 मार्च तक स्थगित हो जाएगी राज्यसभा

Posted by :- Sharad Agarwal

सूत्रों ने जानकारी दी है कि बजट सत्र के पहले भाग में कल बजट पर चर्चा पूरी होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 8 मार्च तक स्थगित कर दी जाएगी. बजट सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च से होगा.
पहले बजट सत्र का प्रथम भाग 29 जनवरी से 15 फरवरी तक होना था लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा और बजट पर चर्चा कल पूरी हो जाने के चलते राज्यसभा को 3 दिन पहले स्थगित करने की संभावना है.
लोकसभा में शनिवार को बजट पर चर्चा पूरी हो जायेगी. उसके बाद लोकसभा भी 8 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

1:31 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में बजट पर आज बोल सकते हैं राहुल गांधी

Posted by :- Sharad Agarwal

राहुल गांधी लोकसभा में आज बजट पर चर्चा में भाग लेंगे. उनके राजनाथ सिंह के पूर्वी लद्दाख पर बयान के बाद बजट पर बोलने की संभावना है.

12:52 PM (4 वर्ष पहले)

चिंदबरम के भाषण के बाद वित्त मंत्री, नड्डा की गुफ्तगू

Posted by :- Sharad Agarwal

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बजट पर भाषण देने के बाद राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी सीट पर बुलाया और दोनों को गुफ्तगू करते देखा गया.

12:47 PM (4 वर्ष पहले)

ये ‘अमीरों का, अमीरों के लिए, अमीरों द्वारा लाया गया बजट’ : चिदंबरम

Posted by :- Sharad Agarwal

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बजट में गरीब तबके की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये ‘अमीरों का, अमीरों के लिए, अमीरों द्वारा लाया बजट है.’
हम सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं तो हमें ‘आंदोलनजीवी’ और ‘परजीवी’ कहा जाता है. लेकिन असल में ‘परजीवी’ वो एक प्रतिशत लोग हैं जिनके पास देश की 73 प्रतिशत संपदा का नियंत्रण है.
हम लोगों की ओर से सरकार के इस बजट को खारिज करते हैं. मांग करते हैं कि सरकार इस बजट को संशोधन करे और गरीबों के हाथ में पैसा पहुंचाए, उन्हें मुफ्त राशन पहुंचाए.

Advertisement
12:41 PM (4 वर्ष पहले)

‘सरकार का मानना सप्लाई साइड ठीक करने से सही हो जाएगी अर्थव्यवस्था’

Posted by :- Sharad Agarwal

पी. चिंदबरम ने कहा कि इस सरकार का मानना है कि सप्लाई साइड ठीक करने से अर्थव्यवस्था ठीक हो जाएगी. हाथ में पांच उंगलियां होती हैं, मैं गिनकर बता सकता हूं कि कौन-कौन इस सप्लाई साइड की थ्योरी का समर्थन करते हैं. पहली तो खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं, दूसरे मुख्य आर्थिक सलाहकार, तीसरे नीति आयोग में बैठे अर्थशास्त्री और चौथे प्रधानमंत्री के भाषण लिखने वाले. पांचवे की मुझे अभी भी तलाश है.
दुनिया के हर अर्थशास्त्री ने कहा है कि हमें मांग बढ़ाने पर ध्यान देना होगा और इसके लिए हमेंं लोगों के हाथ में पैसा पहुंचाना होगा.

12:27 PM (4 वर्ष पहले)

देश की अर्थव्यवस्था ICU में : चिंदबरम

Posted by :- Sharad Agarwal

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राज्यसभा में कहा कि ‘पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉक्टर अरविंद सुब्रहमणियम ने कहा था कि कोविड से पहले ही अर्थव्यवस्था ICU में है. नोबल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने भी देश की अर्थव्यवस्था को खराब हालत में बताया था. देश की अर्थव्यवस्था में आठ तिमाहियों से नरमी जारी है. सरकार डिनाइल मोड में है और वह अर्थव्यस्था में नरमी की सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहती.’
वित्त मंत्री और सरकार के अन्य प्रवक्ता हमारी चिंताओं पर विचार नहीं करना चाहते और बार-बार यह दिखाते हैं कि ‘सब ठीक है.’ वह बार-बार कहते हैं कि अर्थव्यवस्था में अगली तिमाही में वृद्धि लौट आएगी. लेकिन अर्थव्यवस्था में दो साल की नरमी सच्चाई है और उसके बाद कोविड आ गया.
हमने सरकार से कई बार कहा कि जब अर्थव्यस्था में नरमी को दूर करने के प्रयासों पर काम करने तो दो काम करे, पहला कि वह गरीबों तक पैसा पहुंचाए, नकद पैसा पहुंचाए और दूसरा टनों पड़े अनाज भंडार को गरीबों तक मुफ्त पहुंचाए.
लेकिन बजट 2021-22 में गरीबों को छोटी से छोटी राशि नकद देने का प्रावधान नहीं है ना ही मुफ्त राशन की व्यवस्था को जारी रखा गया है.
इस सरकार का मानना है कि सप्लाई साइड ठीक करने से अर्थव्यवस्था ठीक हो जाएगी.

12:10 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में बजट चर्चा पर कल वित्त मंत्री का जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में बजट पर चर्चा और चित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब कल तक पूरा कर लिया जाएगा. शनिवार को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. सदन में सांसदों के निजी विधेयक नहीं पेश किए जाएंगे. आज सदन की कार्यवाही तीन बजे तक चलेगी.

12:00 PM (4 वर्ष पहले)

ईयर प्लग लगाकर सुना जाता है क्या : मनोज कुमार झा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में बजट चर्चा के दौरान RJD सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने अपने भाषण की शुरुआत एक शेर से की. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को शेर समर्पित किया.
‘चमन में इख़्तिलात-ए-रंग-ओ-बू से बात बनती है,
हम ही हम हैं तो क्या हम हैं तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो’

उन्होंने सरकार पर तंज कसा कि ‘ये सरकार सुनना चाहती है, लेकिन असल में यह सरकार विकल्प सुनना ही नहीं चाहती, लेकिन अब कोई बताए कि ईयरप्लग लगाकर क्या सुन सकते हैं?’

11:56 AM (4 वर्ष पहले)

रक्षा मंत्री का बयान स्वागत योग्य : सुरेश प्रभु

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा सदस्य सुरेश प्रभु ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर राज्यसभा में दिया गया बयान स्वागत योग्य है. चीन के साथ सीमा मुद्दों पर यह गर्व करने का पल है. यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरह हमारे देश हित में हमारी संप्रभुता और सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं. हमारे बहादुर सैनिकों को भी बधाई.

Advertisement
11:40 AM (4 वर्ष पहले)

हंगामा सुनकर सभापति पहुंचे

Posted by :- Sharad Agarwal

राम चन्द्र प्रसाद सिंह की टिप्पणी के वक्त सदन में उपसभापति पीठासीन थे. टिप्पणी पर हंगामा होने के बाद सभापति वेंकैया नायडू तत्काल सदन में पहुंचे और उन्होंने भी इस तरह के बयान पर नाराजगी जताई.

11:34 AM (4 वर्ष पहले)

राम चन्द्र प्रसाद सिंह की टिप्पणी हंगामा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में बजट चर्चा पर जेडीयू सांसद राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर निजी टिप्पणी की जिस पर सदन में हंगामा देखा गया. उन्होंने उनके वकालत के पेशे से कमाई पर टिप्पणी की, लेकिन कपिल सिब्बल उस समय सदन में नहीं थे और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राम चन्द्र प्रसाद सिंह की टिप्पणी पर विरोध दर्ज किया.

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में बजट पर सामान्य चर्चा जारी

Posted by :- Sharad Agarwal

रक्षा मंत्री के बयान के बाद राज्यसभा में बजट पर सामान्य चर्चा जारी है. अभी सपा के विशम्भर प्रसाद निषद सदन में बोल रहे हैं.

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

चीन के साथ समझौते में हमने कुछ नहीं खोया : राजनाथ

Posted by :- Sharad Agarwal

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन से कहा कि चीन के साथ पैंगोंक लेक पर हुए समझौते पर ‘हमने कुछ भी खोया नहीं है.’

10:49 AM (4 वर्ष पहले)

चीन के साथ पैंगोंक लेक पर समझौते पर कार्रवाई शुरू हो गई है

Posted by :- Sharad Agarwal

चीन के साथ पैंगोेक लेक पर हुए समझौते पर कार्रवाई बुधवार 10 फरवरी से शुरू हो गई है.

Advertisement
10:48 AM (4 वर्ष पहले)

अप्रैल 2020 के बाद हुए निर्माण हटा दिए जाएंगे: सिंह

Posted by :- Sharad Agarwal

दोनों पक्ष अप्रैल 2020 के बाद सीमा पर बने निर्माण को हटा देंगे. वहीं पैंगोंग लेक के उत्तरी तट पर भारत की ओर से परंपरागत गश्त को स्थगित रखा जाएगा और जब राजनयिक स्तर पर कोई फैसला हो जाएगा उसी के बाद ही इस गश्त को शुरू  किया जाएगा.

10:43 AM (4 वर्ष पहले)

पैंगोेग लेक पर समझौता हो गया है : सिंह

Posted by :- Sharad Agarwal

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी इस एप्रोच के चलते ही पैंगोंग लेक के नॉर्थ और साउथ पर समझौता हो गया है. पैंगोंग लेक पर चीन के साथ जो समझौता हुआ उसके अनुसार दोनों पक्ष चरणबद्ध तरीके से अपनी अग्रिम टुकड़ियों को हटाएंगे. चीन अपनी टुकड़ियों को फिंगर-8 पर रखेगा जबकि भारत भी अपनी टुकड़ियों को फिंगर-3 के पास रखेगा.

10:42 AM (4 वर्ष पहले)

चीन को अपनी एक इंच जमीन भी नहीं देंगे : राजनाथ सिंह

Posted by :- Sharad Agarwal

रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन के साथ बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक इंच जमीन भी किसी को नहीं देने के’ दृष्टिकोण पर आधारित है’, हमारे दृढ़ संकल्प का ही नतीजा है कि हम समझौते के करीब पहुंच गए हैं.

10:40 AM (4 वर्ष पहले)

चीन ने सीमा के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद जमा किया है: सिंह

Posted by :- Sharad Agarwal

रक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि चीन ने सीमा के पास और पीेछे अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में गोला बारूद जमा किया . हमारी सेना ने भी प्रतिक्रिया के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं.

10:33 AM (4 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह का पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख पर मौजूदा स्थिति को लेकर बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल सितंबर से पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत दोनों पक्षों ने सैन्य स्तर और राजनयिक स्तर पर वार्ता जारी रखी हुई है.

Advertisement
10:26 AM (4 वर्ष पहले)

‘फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप को करना होगा भारत के संविधान का पालन’

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार गुप्ता के एक सवाल के जवाब पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ‘हम सोशल मीडिया का सम्मान करते हैं. इसने लोगों को सशक्त बनाया है. हम लोगों के आलोचना के अधिकार का सम्मान भी करते हैं. लेकिन यदि सोशल मीडिया का उपयोग  हिंसा, वैमनस्य फैलाने के लिए होता है तो कार्रवाई  होगी. हमारा फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और व्हाट्सऐप से कहना है कि वह भारत में आएं तो काम करें, एफडीआई लाएं, पैसा लाएं लेकिन उन्हें भारत के संविधान का पालन करना होगा.’

10:02 AM (4 वर्ष पहले)

रवि शंकर के ‘मेरी सरकार’ सुधारने पर मुस्कुराए शक्ति सिंह गोहिल

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल के एक सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री मौजूद थे. जवाब देते वक्त रविशंकर प्रसाद ने ‘मेरी सरकार’ शब्द का उपयोग किया जिसे तुरंत सुधारते हुए उन्होंने ‘हमारी सरकार’ बोला, उनके इस तरह शब्द सुधार करने पर गोहिल को मुस्कुराते देखा गया.

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा की कार्यवाही मेे मौजूद हैं.

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

प्रश्नकाल के दौरान महिला बाल विकास मंत्रालय से जुड़े सवाल

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. महिला ए़वं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी सदन में जवाब दे रही हैं.

9:28 AM (4 वर्ष पहले)

संजय सिंह का उत्तराखंड त्रासदी पर बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में उत्तराखंड त्रासदी पर बयान दिया.

Advertisement
9:20 AM (4 वर्ष पहले)

पूर्वी लद्दाख पर रक्षा मंत्री का बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह साढ़े 10 बजे राज्यसभा में बयान देंगे.

9:18 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा मेंं भारतीय भाषाओं पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन में भारतीय भाषाओं के मुद्दे पर चर्चा चल रही है.

Advertisement
Advertisement