scorecardresearch
 

चुनाव आयोग ने 6 राज्यों की 7 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया, 4 अक्टूबर को मतदान

मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत के जुलाई में कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद खाली हुई है. इन सभी सीटों पर 4 अक्टूबर को मतदान होगा. आयोग ने चुनाव के वक्त कोरोना की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

Advertisement
X
6 राज्यों की 7 राज्यसभा सीटों पर 4 अक्टूबर को मतदान. (फाइल फोटो)
6 राज्यों की 7 राज्यसभा सीटों पर 4 अक्टूबर को मतदान. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
  • जिन 7 सीटों पर होना है चुनाव, उनमें तमिलनाडु की दो सीट

चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्यसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया. ये सीटें इस्तीफे, मौत और कार्यकाल पूरा होने की वजह से खाली पड़ी हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, तमिलनाडु में 2 सीटों, बंगाल, असम, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और मध्यप्रदेश की 1-1 सीट पर उपचुनाव होना है. 

Advertisement

मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत के जुलाई में कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद खाली हुई है. इन सभी सीटों पर 4 अक्टूबर को मतदान होगा. आयोग ने चुनाव के वक्त कोरोना की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

कौन सी सीट क्यों हुई खाली?

तमिलनाडु की दो सीटें एआईएडीएमके नेता केपी मुनुसामी और आर वैथिलिंगम के विधानसभा चुनाव लड़ने की वजह से खाली हुई हैं. बंगाल की राज्यसभा सीट राज्य में मंत्री मानस रंजन भुनिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. 

असम में स्पीकर विश्वजीत दैमारी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी बीपीएफ और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद से असम में राज्यसभा की सीट खाली है. माना जा रहा है कि भाजपा इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को उतार सकती है, वे अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. 
 
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता के निधन के बाद खाली हुई सीट 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से इस साल मई में कांग्रेस नेता राजीव सातव की मौत हो गई थी. इसके बाद से ये सीट खाली है. उधर, पुडुचेरी में एन गोकुलकृष्णन का 6 अक्टूबर को कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में राज्यसभा की सीट खाली हो जाएगी.

Advertisement

  

Advertisement
Advertisement