आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी विपक्षी पार्टियां मायावती को भी INDIA गठबंधन में में शामिल करना चाहती है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के कई नेता 15 जनवरी को मायावती से मिल सकते हैं. इसी दिन बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन होता है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नेता जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही मायावती से गठबंधन में शामिल होने को लेकर चर्चा कर सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ बैठक करेगी.
दरअसल, राजनीतिक हलको में इस बात की भी चर्चा है कि अगर समाजवादी पार्टी अपने रुख पर कायम रहती है और कांग्रेस को काफी कम सीट देती है, तो ऐसी हालत में कांग्रेस एक प्लान B बना कर भी काम कर रही है. ऐसी हालत में कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन का चुनाव लड़ने की संभावनाएं बनाकर रखना चाहती है.
शुक्रवार को होने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बैठक अचानक स्थगित कर दी गई. शाम 4 बजे दिल्ली में सपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच होनी थी बैठक लेकिन किसी कारण इसे स्थगित कर दिया गया. माना जा रहा है कि अब ये बैठक 15 जनवरी को हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि मायावती से मुलाकात के बाद कांग्रेसी नेता सपा नेताओं से बातचीत कर सकते हैं.
सपा नेताओं ने इस संबंध में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी को इस बैठक के संबंधित कुछ होमवर्क करना था, जो पूरा नहीं हो पाया है और कार्यक्रम के चलते प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली नहीं पहुंच पाए, जिसकी वजह से बैठक नहीं हो पाएगी एक-दो दिन में जल्द बैठेंगे.
कौन लड़ेगा कितनी सीट, क्या है यूपी का फार्मूला
बता दें कि मंगलवार को इंडिया गठबंधन में शामिल यूपी की पार्टियों के बीच शुरुआती बैठक हुई. चर्चा चल रही है कि समाजवादी पार्टी 60 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और बाकी सीट गठबंधन के सहयोगी दलों को देने का प्रस्ताव रख रही है जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. हालांकि कांग्रेस ने इन कयासों से इनकार किया है और कहा है कि यूपी में सीट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा अभी नहीं हुई है.