तेलगु देशम पार्टी(TDP) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि आंध्र प्रदेश में कानून-व्यवस्था इतनी अधिक खराब हो चुकी है कि राज्य में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. इसके साथ ही नायडू ने अपने एक विधायक की सुरक्षा में लगे एक सिपाही की पिटाई करते हुए एक आदमी की तस्वीर भी ट्वीट की है.
तस्वीर शेयर करते हुए नायडू ने लिखा है, 'आज आंध्रप्रदेश क्या बन चुका है ये उसकी डरावनी और चौंकाने वाली तस्वीर है. विधायक वेलागापुड़ी रामकृष्ण के कार्यालय की रखवाली करने वाले पुलिसकर्मी पर हुए इस बर्बर हमले से पता चलता है कि वाईएसआरसीपी के गुंडों का कितना अधिक हौंसला बढ़ा हुआ है. आंध्रप्रदेश में अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं.'
आंध्रप्रदेश में विपक्ष के नेता एन.चंद्रबाबू नायडू के ट्वीट को आप यहां भी पढ़ सकते हैं-
A shocking & horrifying picture of what Andhra Pradesh has become. This brazen attack on a policeman guarding MLA Velagapudi Ramakrishna's office shows the extent to which the YSRCP goondas have been emboldened. Even a policeman isn't safe in Andhra Pradesh anymore. pic.twitter.com/Bp4RJgrQSf
— N Chandrababu Naidu #StayHomeSaveLives (@ncbn) December 18, 2020
आपको बता दें कि वर्तमान में आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की सरकार है जिसके नेता जगन मोहन रेड्डी इस समय आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. मई 2019 में जगनमोहन रेड्डी ने राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इससे पहले चंद्रबाबू नायडू राज्य के मुख्यमंत्री थे.