आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले जम्मू कश्मीर के निवासी शाह फैजल ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने उनके जानने वालों को चौंका दिया है. आमतौर पर नरेंद्र मोदी और आरएसएस के आलोचक माने जाने वाले फैजल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट, शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है. फैजल ने न केवल देशभर में चलाए जा रहे वैक्सीन प्रोग्राम की सराहना की है बल्कि भारत की लीडरशिप की भी प्रशंसा की है.
दरअसल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए एक विडियो शेयर किया है. जिस पर उन्होंने लिखा था कि 'कोविड वैक्सीन से लाभ लेने वाले काशी के लाभार्थियों से बातचीत'. इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाह फैजल ने लिखा है कि 'ये केवल टीकाकरण का प्रोग्राम भर नहीं है बल्कि ये सुशासन है, मानव पूंजी निर्माण है, राष्ट्र निर्माण है. भारत जगत गुरु की तरह विश्व का नेतृत्व कर रहा है.'' आप ये ट्वीट यहां भी देख सकते हैं-
This is more than just a vaccination program.
— Shah Faesal (@shahfaesal) January 22, 2021
It's good governance + human capital formation + nation building + India assuming global leadership as a Jagat Guru. https://t.co/g8K6SqKYkK
बता दें कि शाह फैजल ने संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की कड़ी आलोचना की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में उन्हें प्रिवेंटिव डिटेंशन में लिया गया था. फिर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत बुक किया गया, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था.
शाह फैसल ने साल 2019 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से अपना इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने एक जम्मू-कश्मीर केंद्रित पार्टी यानी ''जम्मू एंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (जेकेपीएम)'' का गठन किया.