scorecardresearch
 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ममता को जवाब- वैक्सीन को GST से बाहर रखने पर पड़ेगा उल्टा असर

ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और कोरोना संबंधी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी/एसजीएसटी/सीजीएसटी/आईजीएसटी नहीं लगाने की मांग की थी.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण ने ममता के पत्र पर जवाब दिया है. (फोटो-पीटीआई)
निर्मला सीतारमण ने ममता के पत्र पर जवाब दिया है. (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता के पत्र पर वित्त मंत्री का जवाब
  • सिलसिलेवार ट्वीट कर ममता को दिया जवाब
  • ममता ने की थी कोरोना संबंधी दवाओं को टैक्स फ्री करने की मांग

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पत्र पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया है. सीतारमण ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को जीएसटी से बाहर रखने पर उपभोक्ताओं को फायदा नहीं होगा और इसका उल्टा असर देखने को मिलेगा. रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि ममता बनर्जी की तरफ से पीएम मोदी को पत्र लिखकर जिन चीजों का जिक्र किया गया है, उनपर पहले से ही ये कर नहीं लगाए गए हैं. 

Advertisement

दरअसल, ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और कोरोना संबंधी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी/एसजीएसटी/सीजीएसटी/आईजीएसटी नहीं लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि कई संगठन और एजेंसी भी इस मांग के लिए आगे आई हैं. उनके इस पत्र पर निर्मला सीतारमण ने  कहा कि वित्त मंत्रालय ने इस साल तीन मई को एक लिस्ट जारी की थी जिसमें उन चीजों का नाम शामिल है जिसपर जीएसटी नहीं लगाई गई है.

वित्त मंत्री ने कहा कि वैक्सीन पर जीएसटी 5 प्रतिशत और कोविड से संबंधित दवाओं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पर 12 प्रतिशत लागू की गई है. यह इन वस्तुओं के घरेलू आपूर्ति और कमर्शियल आयात पर लागू है. उन्होंने कहा कि एक वस्तु पर जीएसटी संग्रह का आधा हिस्सा केंद्र और दूसरे राज्यों में जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा सीजीएसटी का 41 प्रतिशत राजस्व राज्यों को दिया जाता है. 

Advertisement

निर्मला सीतारमण ने कहा कि 100 रुपये के संग्रह में से 70.50 रुपये राज्यों का हिस्सा है. वैसे ही वैक्सीन पर वसूले जाने वाले जीएसटी का 41 प्रतिशत उन राज्यों को दिया जाता है. इसका मतलब है कि वैक्सीन से प्राप्त कुल राजस्व का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा राज्यों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि  टीके के घरेलू निर्माता के हित में और नागरिकों के हित में जीसएटी का मामूली पांच प्रतिशत है.

 

 

Advertisement
Advertisement