कृषि बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने फिर हमला बोला है. संसद भवन के पास विजय चौक पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) से विधायक कुलजीत नागर ने कहा कि मोदी सरकार एक काला कानून लेकर आई है. हमारे अन्नदाता और जवान देश की सरहदों पर देश की रक्षा करते हैं, लेकिन सरकार ने दोनों का विश्वास खो दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के झूठे वादों और खोखले दावों ने उनके वक्तव्यों पर जनता का विश्वास कम करने का काम किया है. प्रधानमंत्री जिस MSP को बढ़ाने का वादा करते थे, आज काले कानून से उसी MSP पर खतरा पैदा कर दिया है.
एक काला कानून जो मोदी सरकार लेकर आई है। मैं समझता हूं कि आज दोनों राज्यों के अन्नदाता और जवान देश की सरहदों पर देश की रक्षा करते हैं। सरकार ने दोनों का विश्वास खो दिया है : श्री @kuljitnagra1#KisanBachaoYuvaBachao pic.twitter.com/UIcY4xGZJq
— Congress (@INCIndia) September 22, 2020
उन्होंने कहा कि किसान सड़कों पर हैं, लेकिन सत्ता में मस्त मोदी सरकार उनकी रोटी छीनकर अमीरों को देने में लगी है. मजदूरों का शोषण और अमीरों का पोषण मोदी सरकार की प्राथमिकता है. सोमवार को रबी फसलों की MSP घोषणा करने का स्वांग रचा, जो सिर्फ एक ड्रामा है. अब मोदी सरकार MSP की पूरी प्रणाली को खत्म करना चाहती है.
वहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अभी-अभी इस देश की त्रासदी देखी, जिस देश के प्रधानमंत्री को रबी और खरीफ फसलों का अंतर नहीं पता, वो प्रधानमंत्री किसान और मजदूर का भला क्या करेगा?
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा था. राहुल गांधी ने कहा था कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने चुनावों में किसानों से स्वामीनाथन कमिशन वाला MSP देने का वादा किया था. लेकिन 2015 में मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा कि वह ऐसा नहीं कर पाएंगे. 2020 में वह काला कानून लेकर आए हैं.