scorecardresearch
 

कृषि कानून: पंजाब ने दिखाई राह, छत्तीसगढ़ और राजस्थान भी चल सकते हैं उसी रास्ते पर

पंजाब सरकार जो शुरू से ही कृषि से जुड़े तीन कानूनों का विरोध करते आई है, वो विधानसभा में चार नए बिल लेकर आई. अब ज्यादातर गैर-बीजेपी शासित राज्य भी पंजाब की राह पर चलेंगे और आने वाले समय में केंद्र और राज्यों के बीच के संबंधों में खटास भी आएगी.  

Advertisement
X
केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं विपक्षी दल (फाइल फोटो)
केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं विपक्षी दल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र के कृषि कानून का विरोध कर रहीं विपक्षी पार्टियां
  • पंजाब की विधानसभा में पास हुए कृषि से जुड़े चार बिल
  • छत्तीसगढ़ और राजस्थान भी पंजाब की राह पर चल सकते हैं

केंद्र सरकार का विवादित कृषि कानून एक बार फिर चर्चा में है. पंजाब सरकार जो शुरू से ही कृषि से जुड़े तीन कानूनों का विरोध करते आई है, वो विधानसभा में चार नए बिल लेकर आई. अब ज्यादातर गैर-बीजेपी शासित राज्य भी पंजाब की राह पर चलेंगे और आने वाले समय में केंद्र और राज्यों के बीच के संबंधों में खटास भी आएगी.  
 
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान कृषि बिलों को लेकर हंगामा देखने को मिला था और अब जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां की विधानसभाओं में भी हंगामा देखने को मिल सकता है. अनाज मंडियों में यथास्थिति बहाल करने के लिए पंजाब विधानसभा में चार नए बिलों को पारित करने के लिए केंद्र और विपक्ष के बीच टकराव तेज हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नए कानून देश के संघीय ढांचे का उल्लंघन कर रहे हैं.

Advertisement

पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केंद्र के कृषि कानून राज्यों में विशेष विधायी क्षमता का उल्लंघन करते हैं. केंद्र ने सूची 2 की 14, 26, 28 और 66 को दरकिनार किया. कांग्रेस शासित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नवंबर के पहले सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

भूपेश बघेल शासित छत्तीसगढ़ सरकार भी पंजाब के नक्शेकदम पर चलेगी, लेकिन केंद्र के कृषि कानूनों को चुनौती देने के लिए आगे की राह आसान नहीं हो सकती है. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अनुच्छेद 254 के तहत राज्यपाल इन विधेयकों को अपनी सहमति के लिए राष्ट्रपति को भेज सकते हैं. कांग्रेस शासित राज्यों की राह पर वाम दल भी चल पड़े हैं. केरल पर शासन करने वाले वाम दल केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. 

Advertisement

एक ओर जहां कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां कृषि कानून का विरोध करने के लिए खुलकर सामने आई गई हैं, वहीं विपक्षी एकता की असली परीक्षा पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में होगी. 


 

Advertisement
Advertisement