scorecardresearch
 

'थप्पड़ वप्पड़ कुछ नहीं लगा...', एयरपोर्ट पर कंगना रनौत संग बदसलूकी पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत

मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर 6 जून को कंगना रनौत दिल्ली लौट रही थीं कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बवाल खड़ा हो गया. यहां सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. कंगना रनौत की शिकायत CISF ने आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया और अब FIR भी दर्ज करा दी है.

Advertisement
X
राकेश टिकैत (फाइल फोटो)
राकेश टिकैत (फाइल फोटो)

देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राकेस टिकैत ने कहा कि गठबंधन की सरकार बन रही है तो अबकी बार तानाशाही ना रहे सरकार की. यह उम्मीद लगती है पहले की अपेक्षा कि अबकी बार सरकार कुछ कंट्रोल रहेगी. सरकार को कंट्रोल में रहना चाहिए. कंपटीशन विकास पर होना चाहिए. यह देश आजाद देश है, लोकतांत्रिक देश है. उसकी गरिमा को बनाकर रखें, सरकारें हैं, जनता का काम करें, विकास पर ध्यान दें और कंपटीशन विकास पर होना चाहिए.

Advertisement

वहीं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने के सवाल पर राकेश टिकट ने कहा कि थप्पड़ वप्पड़ कुछ नहीं लगा, बहस हुई होगी और उनको (आरोपी कांस्टेबल) किसी बात से ठेस पहुंची होगी. जब देश में जय जवान और जय किसान का नारा लगता है तो उनको भी कहीं न कहीं ठेस पहुंची होगी और ये जवान, ये सब किसान परिवारों से आते हैं इसलिए किसी भी सांसद या किसी भी व्यक्ति को किसी भी धर्म के खिलाफ, किसी भी जाति के खिलाफ, किसी भी व्यापार के खिलाफ, किसी भी किसान या आदिवासी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

टिकैट ने कहा कि उनको (नेताओं) ये सब कंट्रोल करना चाहिए, अगर उनको कुछ कहना है तो उनको अपनी बात कहनी चाहिए. तो उनको कहीं न कहीं ठेस पहुंची है लेकिन उन्होंने वर्दी पहनी हुई है, वो पोस्टिंग पर हैं तो उनको ऐसा नहीं करना चाहिए. विरोध करने के लिए बहुत लोग होते हैं, कानूनी कार्रवाई होती है, अगर कुछ होता है तो उन्होंने कहा है कि आप किसी पर वो धारा लगाकर उनको नोटिस दे दीजिए.

Advertisement

कंगना रनौत संग चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी

बता दें कि मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर 6 जून को कंगना रनौत दिल्ली लौट रही थीं कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बवाल खड़ा हो गया. यहां सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. कंगना रनौत की शिकायत CISF ने आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया और अब FIR भी दर्ज करा दी है. इस पूरी घटना के समय CISF की उस महिला कांस्टेबल का बयान भी सामने आया था, जिसपर कंगना ने मारपीट के आरोप लगाए. वीडियो में आरोपी जवान कहती दिख रही है, 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'.

Live TV

Advertisement
Advertisement