scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले- सरकार असली किसान संगठनों से वार्ता जारी रखने को तैयार

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 दिसंबर 2020, 12:19 AM IST

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली-एनसीआर में पारा लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन किसानों की मांगों पर गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है. सरकार किसानों के साथ आमने-सामने से बात तो कर ही रही है, प्रदर्शनकारी किसानों को मनाने के लिए बैकडोर चैनल से भी बात कर रही है. लेकिन सिंघु, टिकरी और गाजीपुर पर डटे किसान नए कानूनों को रद्द करने से कम पर राजी नहीं है. अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को किसानों ने भूख हड़ताल भी की. आज किसान आंदोलन पर नए डेवलपमेंट के साथ हम आपको अपडेट करते रहेंगे, बने रहिए aajtak.in के साथ.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फोटो-PTI) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • 20वें दिन पहुंचा किसान आंदोलन
  • मांगों से टस से मस नहीं हुए किसान
  • सिंघु बॉर्डर पर ठंड के बीच प्रदर्शन जारी
  • राजस्थान-हरियाणा से दिल्ली आ रहे किसान
10:14 PM (4 वर्ष पहले)

असली किसानों संगठनों वार्ता को तैयार- तोमर

Posted by :- Varun Shailesh

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार असली किसान संगठनों से वार्ता जारी रखने को तैयार है. उन्होंने यह भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एक प्रशासनिक निर्णय है और आगे भी यह जारी रहेगा. कृषि कानूनों का देशभर के राज्यों में स्वागत किया गया है.

8:00 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने खत्म किया आंदोलन

Posted by :- Varun Shailesh

भारतीय किसान यूनियन (किसान) के सदस्यों ने मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने के बाद आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया.

7:25 PM (4 वर्ष पहले)

कमलनाथ ने बढ़ाया किसानों का कर्ज-शिवराज

Posted by :- Varun Shailesh
6:24 PM (4 वर्ष पहले)

ये सरकार किसानों की बात नहीं करती-किसान

Posted by :- Varun Shailesh

किसान संगठन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. सिंधु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों ने कहा कि हमें अभी मीडिया से पता लगा है कि सरकार हमारे तरफ से लिखित जबाव का इंतजार कर रही है. सरकार बाहर से आने वाले लोगों को आने नहीं दे रही है. हमारे लोगों को आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए आने से रोक रही है. ये सरकार किसानों की बात नहीं करती है, बस घुमाती है. किसान बोले कि पुलिस फोर्स लगाकर तानाशाही कर रही है.....हमारे लोगों को परेशान किया जा रहा है. ये सरकार अंबानी और अडानी की सरकार है. हम इसको अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे.
 

Advertisement
6:10 PM (4 वर्ष पहले)

बंद होने के कगार पर उद्योग- धीरज चौधरी

Posted by :- Varun Shailesh

कुंडली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य धीरज चौधरी ने कहा कि किसानों के आंदोलन के चलते कच्चा माल नहीं आ पा रहा है. उत्पादन के लिए सहायक उपकरण और उत्पादित माल बाहर भेजना मुमकिन नहीं हो पा रहा है. 30% वर्कफोर्स औऱ और कच्चे माल की कमी के चलते उद्योग बंद होने के कगार पर हैं. उत्पादन ठप है.

6:05 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री से मिले भारतीय किसान यूनियन के सदस्य

Posted by :- Varun Shailesh
5:59 PM (4 वर्ष पहले)

बीजीपी मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने दिया धरना

Posted by :- Varun Shailesh
5:56 PM (4 वर्ष पहले)

अपना रुख बदले सरकार- पी. चिदंबरम

Posted by :- Varun Shailesh

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि दिल्ली की कड़कड़ाती सर्दी में किसानों के 20 दिनों के विरोध के बाद भी सरकार 'रद्द नहीं होगा' के रुख पर कायम है. यह स्पष्ट है कि किसानों और सरकार के बीच किसी भी समझौते के लिए संसद में एक नए विधेयक को पारित करने की आवश्यकता होगी.

पी. चिदंबरम ने कहा कि सबसे आसान तरीका यह है कि वर्तमान कानूनों को निरस्त किया जाए और समझौते के आधार पर एक नया कानून फिर से बने. निरसन और पुनः अधिनियमन प्रसिद्ध विधायी उपकरण है. सरकार को अपने रुख को बदलना चाहिए और किसानों के साथ शीघ्रता से समझौता करना चाहिए.

5:14 PM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी बोले- सरकार दूर करेगी किसानों की हर शंका

Posted by :- Varun Shailesh

PM मोदी बोले- सरकार दूर करेगी किसानों की हर शंका, भड़काने का काम कर रहा विपक्ष

Advertisement
4:21 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने चिल्ला बॉर्डर किया बंद

Posted by :- Varun Shailesh

किसानों ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दिया. किसान चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने जा रहे थे. किसानों के हाथ में लाठी डंडे थे. नोएडा और दिल्ली पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की. बॉर्डर पर सैंकड़ों किसान हैं. 

3:09 PM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत

Posted by :- Panna Lal

सिंघु बॉर्डर में उषा टॉवर के सामने एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान मोहली का रहने वाला था और उसकी उम्र 70 साल के आस-पास थी. घटना की सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची हैं. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर अबतक 4 किसानों की मौत हो चुकी है. 
 

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

कैप्टन अमरिंदर से गिरिराज सिंह का सवाल

Posted by :- Panna Lal

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पंजाब सरकार से सवाल पूछा है कि क्या वहां के किसानों ने आलू उत्पादन के लिए निजी कंपनियों से समझौता नहीं किया है. क्या इन कंपनियों ने किसानों की जमीन को हड़प लिया. गिरिराज सिंह ने कहा है कि पंजाब सरकार ने किसानों के इस समझौते का विरोध क्या नहीं किया. 

12:04 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानून ही खत्म कर देना विकल्प नहीं- जावड़ेकर

Posted by :- Panna Lal

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदर्शनकारी किसानों को संदेश देते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सिर्फ संवाद से ही मसलों का समाधान हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व सरकार नए कृषि कानूनों से जुड़े किसानों के हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार है. लेकिन पूरे कानून को खत्म कर देना विकल्प नहीं हो सकता है. 

11:49 AM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत का केंद्र पर बड़ा हमला

Posted by :- Panna Lal

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला किया है. केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी आज से किसानों के बीच पंचायत कर रही है ताकि उन्हें किसानों से जुड़े कानूनों को समझाए जा सके.  सरकार की इस कोशिश पर टिकैत ने कहा कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वह गांव की तरफ भागता है, केंद्र सरकार कुछ ऐसा ही कर रही है.

किसान नेताओं से सरकार की लगातार चल रही बातचीत पर टिकैत का कहना है कि सरकार उनसे बातचीत कर रही है जो किसान हैं ही नहीं. उनके मुताबिक किसान तो दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बैठा है जहां सरकार के नुमाइंदे बातचीत करने नहीं जा रहे हैं. 

Advertisement
11:35 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का संघर्ष कॉरपोरेट टेकओवर के खिलाफ अंतिम लड़ाई- सिद्धू

Posted by :- Panna Lal

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि भारत के फूड सिस्टम पर कॉरपोरेट टेकओवर के खिलाफ किसानों का संघर्ष लास्ट लाइन ऑफ डिफेंस है. सिद्धू ने कहा है जिन किसानों ने देश को कई पीढ़ियों तक भोजन दिया है सरकार उन किसानों के खिलाफ आधारहीन तर्क दे रही है कि उन्हें भरमाया गया है और बरगलाया गया है. सिद्धू ने कहा कि एक गलती को सही साबित करना उस गलती को और भी बड़ा कर सकता है.  

11:07 AM (4 वर्ष पहले)

किसान संगठनों की आज 2 बैठकें, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

Posted by :- Panna Lal

सिंघु बॉर्डर पर आज प्रदर्शन कर रहे किसानों की 2 बैठकें होंगी. पहली बैठक 12 बजे होगी, फिर 2 बजे किसान बैठक करेंगे. इसी बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी और प्लान ऑफ एक्शन बनाया जाएगा. किसानों को अभी तक सरकार से फिर से बातचीत का कोई न्योता नहीं मिला है.  

11:01 AM (4 वर्ष पहले)

साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रही सरकार- किसान

Posted by :- Panna Lal

सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों का कहना है कि यहां पर साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. पंजाब के संगरूर से आए किसान भाग सिंह ने कहा कि प्रशासन ने इस स्थान का ध्यान पूरी तरह से छोड़ दिया है. यहां गंदगी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि शौचालयों में पानी नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान बीमारी से मर जाएंगे, लेकिन जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है वे इस स्थान को नहीं छोड़ेंगे. 

10:38 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी

Posted by :- Panna Lal

रेवाड़ी में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले तीन दिनों से किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. जयसिंहपुर और खेरा बॉर्डर पर बैठे किसान रामपाल जाट ने कहा कि इन तीन कानूनों से बिजनेसमैन को फायदा होगा न कि किसानों को. 

10:04 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी में बीजेपी का किसान जागरुकता सम्मेलन

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी नए कृषि कानूनों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान शुरू कर रही है. उत्तर प्रदेश में आज बीजेपी के बड़े नेता किसानों के बीच पंचायत करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे समझाएंगे. 


यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज गोण्डा में दोपहर 2 बजे गौरव सिंह मेमोरियल डिग्री कालेज में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.

कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अमेठी में, डा. महेन्द्र सिंह मुरादाबाद व राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी प्रतापगढ में पार्टी द्वारा आयोजित किसान सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे. 

जबकि इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ 17 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बरेली में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेगें. 
 

Advertisement
9:35 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

Posted by :- Panna Lal

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन पर मोदी सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि इस सरकार के लिए असहमति जताने वाले छात्र एंटी नेशनल हो जाते हैं, देश के जिम्मेदार और चिंतित नागरिक अबर्न नक्सल हो जाते हैं. प्रवासी मजदूरों को कोरोना का वाहक कहा जाता है. बलात्कार के पीड़ितों का कोई अस्तित्त्व नहीं है. विरोध प्रदर्शन करने वाले किसान खालिस्तानी हैं और क्रोनी कैपिटलिस्ट उनके सबसे अच्छे मित्र हो जाते हैं. 

 

 

8:55 AM (4 वर्ष पहले)

जरूरत पड़ी तो मैं भी किसानों से बात करूंगा- गडकरी

Posted by :- Panna Lal

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों को संवाद के जरिए समझाएगी और बातचीत के जरिए इस गतिरोध का रास्ता निकलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी कृषि मंत्री और वाणिज्य मंत्री किसानों के साथ बातचीत कर रहे हैं. अगर उन्हें किसानों से बात करने के लिए कहा जाएगा तो निश्चित रूप से वह किसानों से बातचीत करेंगे.  

8:21 AM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे अन्ना हजारे- गडकरी

Posted by :- Panna Lal

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि अन्ना हजारे आंदोलन में शामिल होंगे. सरकार ने किसानों के खिलाफ कुछ नहीं किया है. ये किसानों का अधिकार है कि वे अपने उपज को मंडी में बेचें, या व्यापारी को बेचें या फिर किसी और को.  उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं ये गलत है. किसानों को इन तीनों कानूनों को समझना चाहिए. 

8:12 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के सुझाव को मानने के लिए सरकार तैयार

Posted by :- Panna Lal

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किसानों से कहा है कि उन्हें ये समझना चाहिए कि सरकार उनके साथ किसी तरह की नाइंसाफी नहीं होने देगी. नितिन गडकरी ने किसानों को प्रस्ताव दिया वे सरकार के साथ आएं और इन कानूनों पर बात करें. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है और यदि किसान कृषि कानूनों को लेकर कोई सुझाव देते हैं तो सरकार उसे मानने को तैयार है. 

7:50 AM (4 वर्ष पहले)

कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

Posted by :- Panna Lal

किसानों के प्रदर्शन के बीच बुधवार को साढ़े ग्यारह बजे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग है. ये मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस मीटिंग में किसानों के आंदोलन पर चर्चा हो सकती है. 

Advertisement
7:47 AM (4 वर्ष पहले)

विरोध प्रदर्शन के बीच आज सिखों से मिलेंगे पीएम

Posted by :- Panna Lal

कृषि कानूनों के विरोध के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कच्छ में बसे सिख किसानों से मुलाकात करेंगे. पीएम आज कच्छ के दौरे पर हैं. कच्छ जिले की लखपत तालुका में और इसके आसपास मिलाकर करीब 5,000 सिख परिवार रहते हैं. नए कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम की किसानों से इस मुलाकात के जरिए सिख समुदाय और किसानों को संदेश देने की कोशिश की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement