संयुक्त किसान मोर्चा ने अपील की है कि हर ट्रैक्टर या गाड़ी पर किसान संगठन के झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जाए. किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगेगा. साथ ही किसी भी भड़काऊ या निगेटिव नारे वाले बैनर भी ना लगाएं. परेड में शामिल होने की सूचना देने के लिए 8448385556 पर एक मिस्ड कॉल करें.
सरकार का काम था चीन को सीमा पर रोकना, ना कि सत्याग्रही अन्नदाताओं को दिल्ली बॉर्डर पर।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 24, 2021
मोदी सरकार- अयोग्यता और अहंकार!
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि किसानों के साथ सभी बिंदुओं पर बात हुई है. पूरे सम्मान के साथ ट्रैक्टर रैली की हमारी कोशिश है. ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी को लेकर पाकिस्तान से ट्विटर हैंडल चलाए जा रहे हैं. ऐसे 308 ट्विटर हैंडल की जानकारी मिली है.
ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि आज किसानों से अच्छा संवाद रहा. दिल्ली के तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत है. इन तीनों बॉर्डर पर बैरिकेड हटाए जाएंगे. कुछ शर्तों के साथ ये इजाजत दी गई है. इस रैली में गड़बड़ी को लेकर भी इनपुट मिले हैं. कुछ पाकिस्तान के ट्विटर हैंडर पर हमारी नजरें हैं.
दिल्ली पुलिस के साथ मीटिंग के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत मिल गई है. जितने भी साथी अपनी ट्रालियां लेकर बैठें है. मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रालियां न लेकर आएं.
Today there was a short meeting with officers of Delhi Police. We have got formal permission from Police for the tractor rally. As I told earlier, 'Kisan Gantantra Parade' will be held on January 26 in a peaceful manner: Yogendra Yadav, Swaraj India. pic.twitter.com/EkUzfPUSB4
— ANI (@ANI) January 24, 2021
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी किए हैं कि 26 जनवरी के परेड इंतजामों के बाद किसान ट्रैक्टर रैली को लेकर अलर्ट रहना होगा. आदेश से माना जा रहा है कि पुलिस के लिए 26 जनवरी को सुरक्षा इंतजाम बड़ी चुनौती रहेगी.
सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और किसान संगठनों के बीच मीटिंग चल रही है. इस बैठक में परेड रूट और ट्रैक्टर रैली के नियम भी तय हो सकते हैं.
आज तक से बातचीत में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि ये कानून पहले ही बन जाना चाहिए था. हर अच्छे काम में बाधा आती है. फिलहाल कृषि कानून पर रोक है. हमें सभी के हित में काम करना है. किसान संगठनों को एमएसपी पर कमेटी का प्रस्ताव दिया गया है. दुख है कि वो कानून वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं. परेड को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि साल में 365 दिन पड़े हैं, किसी भी दिन ताकत दिखा लेते. सरकार संवेदनशील है और किसानों का हित चाहती है.
किसान 15 से 18 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से ज्यादा ट्रैक्टर की स्पीड नही रख पाएंगे. टैक्टर रैली में कितने ट्रैक्टर शामिल हो सकते हैं यह अभी तय नहीं है. किसानों को पहले पुलिस को ट्रैक्टर की संख्या बतानी होगी.अभी तक किसानों के लेटर पर लिखित परमिशन दिल्ली पुलिस ने नहीं दिया है.
किसानों ने दिल्ली पुलिस को अपना ट्रैफिक प्लान सौंप दिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस किसानों की आपसी सहमति से तीन मार्ग तय हो गए हैं.
सिंघु बार्डरः- सिंघु बार्डर से ट्रैक्टर परेड चलेगी जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बार्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी.
टिकरी बार्डरः- टिकरी बार्डर से ट्रैक्टर परेड नांगलोई, नजफगढ, झड़ौदा, बादली होते हुए केएमपी एक्सप्रेस पर चली जाएगी
गाजीपुर युपी गेटः- गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बार्डर गाजियाबाद होते हुए डासना यूपी में चली जाएगी.
बाकी शाहंजहांपुर और पलवल से ट्रैक्टर परेड बारे आज किसान नेता बताएगें.
सूत्रों के मुताबिक अगर किसानों को ट्रैक्टर रैली की इजाजत मिलती भी है तो ये सर्किल फॉर्मेट में नहीं होगी, यानी कि किसान समुचे रिंग रोड का चक्कर नहीं लगाएंगे.
सूत्रों का कहना है कि रैली के लिए ट्रैक्टर 5 स्थानों से निकलेंगे और उसी दिन वापस अपने मूल स्थान पर आ जाएंगे. कुल मिलाकर ट्रैक्टर 120 से 140 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
किसानों का पहला जत्था सिंघु बॉर्डर से निकलकर औचंदी बॉर्डर तक जाएगा.
दूसरा जत्था यूपी गेट से आनंद विहार फिर डासना उसके बाद केएमपी एक्सप्रेस वे पर जाएगा.
तीसरा जत्था टिकरी बॉर्डर से गेहवरा असुदा तक जाएगा यहां से फिर केएमपी एक्सप्रेस तक जाएगा.
चौथा जत्था चिल्ला से गाजीपुर और पलवल से गाजीपुर तक जाएगा.
पांचवां जत्था मानेसर से होते हुए जयसिंहपुर खेडा तक और उसके बाद टिकरी बॉर्डर तक जाएगा.
दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली पर शाम 4.30 बजे दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. विशेष पुलिस कमिश्नर किसानों की ट्रैक्टर रैली के बारे में पुलिस मुख्यालय में जानकारी देगी.
किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू ने आज तक से कहा कि किसान शांतिपूर्वक रैली करना चाहते हैं, और अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराना चाहते हैं, ट्रैक्टर रैली पूरी तरह से शांतिपूर्वक और अनुशासित तरीके से की जाएगी. हम लोग धीरे धीरे जाएंगे, रैली के साथ एंबुलेंस होगा और ये बॉर्डर के साथ रूट पर चलेगा.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस से किसानों ने ट्रैक्टर रैली के लिए लिखित में परमिशन मांगी है. इस अनुमति पत्र में पुलिस और किसानों की आम सहमति से जो रुट तय हुए हैं, उनका भी जिक्र है. पुलिस ने किसानों को कुछ शर्ते दी है, जिन पर किसानों को अपना जवाब देना है.
किसान कुछ देर में दिल्ली पुलिस को ट्रैक्टर रैली का रूट सौंप सकते हैं. किसानों ने दिल्ली पुलिस को जो एक रूट का सुझाव दिया है वो रूट सिंघु-संजय गांधी अस्पताल और बवाना है.
वहीं किसानों को परेड की इजाजत देने पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसानों को सेंट्रल दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की इजाजत नहीं है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस किसानों के द्वारा दिए जाने वाले रुट मैप का इंतजार कर रही है. इसके बाद किसानों और पुलिस की फाइनल मीटिंग होगी. किसानों को ट्रैक्टर परेड के लिए लिखित में रूट देना होगा. किसान सेंट्रल दिल्ली में ट्रैक्टर परेड नहीं कर सकेंगे. गणतंत्र दिवस परेड के बाद ही वो अपनी ट्रैक्टर परेड निकाल सकेंगे.
पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के नेता सतनाम सिंह पन्नू ने कहा है कि कई किसान गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे ही, दिल्ली पुलिस इसके लिए अनुमति दे अथवा नहीं.
Many farmers are coming to Delhi for Republic Day tractor rally. We will conduct the rally on Delhi's Outer Ring Road, it doesn't matter whether Delhi Police gives permission or not: Satnam Singh Panu, Punjab Kisan Sangharsh Committee at Singhu border pic.twitter.com/Ocb4SbOw5t
— ANI (@ANI) January 24, 2021
बता दें कि किसानों के साथ आंदोलन में शामिल योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि 26 जनवरी को किसान परेड होगी और इसके लिए फाइनल रूट जल्द ही मीडिया को बता दिया जाएगा. योगेंद्र यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस को हम दिल्ली के अंदर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी दिल्ली पुलिस से रैली के रूट को लेकर बात हुई है. योगेन्द्र यादव ने कहा कि रैली के दौरान किसान दिल्ली में नहीं रुकेगा, बल्कि जहां से रैली शुरू हुई है, वहीं पर वापस आ जाएगा.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 26 जनवरी को किसान परेड के दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान 25 हजार ट्रैक्टर के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे. इस ट्रैक्टर रैली में राजनीतिक पार्टियों को आने की इजाजत नहीं होगी.
राकेश टिकैत ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन 25 हजार ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे. इस रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा यूपी के दूसरे जिलों के किसान भी शामिल होंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि रैली में राजनीतिक दलों को आने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड से किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ यूपी गेट की ओर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है. फिर भी वो दिल्ली आएंगे.