scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के सभी बॉर्डर पर जमे किसान, कल दिन भर करेंगे अनशन

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 दिसंबर 2020, 1:33 AM IST

किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसानों के कुछ जत्थे दिल्ली कूच कर रहे हैं. अब राजस्थान के किसान भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. जिन्हें रोकने के लिए हरियाणा बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. कृषि कानून को लेकर अभी तक सरकार से सुलह की हर कोशिश नाकाम हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब बीजेपी के नेताओं से बैठक की है. जबकि राजनाथ सिंह की पहल पर नोएडा के चिल्ला बॉर्डर से किसान हट गए हैं.

दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI) दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • किसानों के प्रदर्शन का आज 18वां दिन
  • राजस्थान के किसान भी आंदोलन में होंगे शामिल
  • 14 दिसंबर को किसानों ने दी भूख हड़ताल धमकी
  • दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर को किसानों ने खोला
10:23 PM (4 वर्ष पहले)

कम्युनिस्टों से दूर रहे किसान-बिप्लब कुमार देब

Posted by :- Varun Shailesh

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने कहा कि 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के किसानों को मुक्त कर दिया. आज यहां के किसान आय दोगुनी करने और आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहे हैं. मैं दिल्ली में प्रदर्शनकारियों से अपील करता हूं कि वे त्रिपुरा का दौरा करें और कम्युनिस्टों का असली चेहरा जानने के लिए हमारे किसानों से बात करें. मैं दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों से कम्युनिस्टों के जाल में न आने की अपील करता हूं. माओवादी आपके बीच पहले ही प्रवेश कर चुके हैं और वे किसानों को पार्टी कैडर में बदलने की कोशिश करेंगे जैसे उन्होंने मेरे राज्य में करने की कोशिश की.

8:45 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी किसानों से मिले

Posted by :- Varun Shailesh

पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने के लिए सिंधु बॉर्डर पहुंचे.

 

8:21 PM (4 वर्ष पहले)

मंत्री से मिलने वालों का खेती से कोई लेना देना नहीं-किसान नेता

Posted by :- Varun Shailesh

केंद्रीय कृषि मंत्री से उत्तराखंड के किसानों के मिलने पर किसान नेताओं ने कहा कि मुलाकात करने वाले लोगों का खेती से कोई लेना देना नहीं है. सिंधु बॉर्डर पर किसान नेता जसबीर सिंह ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने वालों में से 90 लोगों का आज खेती से कोई लेना-देना नहीं है. 10 किसान जो बैठक में उपस्थित थे उनके पास अन्य व्यवसाय भी हैं. उन्हें एक राजनीतिक नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड से यहां लाया गया है.

 

7:34 PM (4 वर्ष पहले)

तो क्या बीजेपी अब पाक से किसान लाएगी-उद्धव

Posted by :- Varun Shailesh

किसानों के मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उद्धव ने कहा कि किसान ऐसे सर्द मौसम में दिन-रात बिता रहे हैं, सड़क पर सो रहे हैं. बीजेपी के नेताओं को मिलकर यह तय करना चाहिए कि वे कौन से किसान हैं जो वामपंथी हैं, पाकिस्तानी हैं या वे चीन से आए हैं? आपको एक बात समझने की जरूरत है कि आप हमारे किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं और आप उन्हें राष्ट्रविरोधी कहते हैं? यह हमारी संस्कृति नहीं है. हमारे किसानों से बात करने के बजाय बीजेपी उन्हें पाकिस्तानी, राष्ट्र विरोधी कह रही है. ये वही लोग (बीजेपी) हैं जो पाकिस्तान से चीनी और प्याज ला रहे हैं, तो क्या अब वो पाकिस्तान से किसान भी लाएंगे? 

Advertisement
5:37 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार से बात करने को गठित करेंगे समिति-टिकैत

Posted by :- Varun Shailesh

सिंधु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमें नजर रखने की जरूरत है ताकि कोई गलत तत्व हमारे बीच न हों. हमारे सभी युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर सरकार बात करना चाहती है तो हम एक समिति गठित करेंगे और आगे का निर्णय लेंगे.

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री से मिले उत्तराखंड के किसान

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड के किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से रविवार को मुलाकात की और तीन कृषि कानूनों को अपना समर्थन दिया. इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद थे.

4:59 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में एक दिन का करें उपवास-केजरीवाल

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों ने कल एक दिन के उपवास का ऐलान किया है. उन्होंने पूरे देश से अपील की है कि उनके समर्थन में 1 दिन का उपवास रखें. मैं भी कल 1 दिन का उपवास रखूंगा. आम आदमी पार्टी के सभी समर्थकों और वालंटियर से अपील करता हूं कि कल 1 दिन का उपवास रखें और किसानों का समर्थन करें. देश के सभी लोगों से अपील करता हूं कि अपने-अपने घरों में किसानों की मांगों के समर्थन में एक दिन का उपवास अपने घरों में रखें.

4:56 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली बॉर्डर पर कल अनशन करेंगे किसान नेता

Posted by :- Varun Shailesh

अपने आंदोलन को लेकर किसान नेताओं की रविवार को बैठक हुई जिसमें फैसला किया गया कि किसान सिंधु, टिकरी, पलवल, गाजीपुर सहित सभी नाको पर अनशन पर बैठेंगे. इन सभी स्थानों पर किसान नेता नेता अनशन पर बैठेंगे. 

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में AAP करेगी उपवास

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया है कि किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी कल पार्टी मुख्यालय ITO पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सामूहिक उपवास करेगी.

 

Advertisement
4:26 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों की बात नहीं सुनी जा रही- लखमिंदर सिंह जाखड़

Posted by :- Varun Shailesh

पंजाब के उप महानिरीक्षक (जेल)  लखमिंदर सिंह जाखड़ ने कहा है कि किसान लंबे समय से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं, किसी ने उनकी समस्याओं को नहीं सुना. मैं एक अनुशासित बल से हूं और नियमों के अनुसार मैं ड्यूटी पर रहने के दौरान किसानों के विरोध-प्रदर्शन का समर्थन नहीं कर सकता. मुझे अपनी नौकरी के बारे में पहले तय करना है फिर आगे की कार्रवाई तय करनी है.

4:22 PM (4 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे किसान

Posted by :- Varun Shailesh

यूपी के किसानों ने लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर जाने का फैसला किया है. ये किसान सोमवार को दिन में दो बजे राजनाथ सिंह के आवास पर जाएंगे और राष्ट्रपति के नाम पर अपना ज्ञापन सौंपेंगे. भारतीय किसान यूनियन के चार नेताओं के नेतृत्व में किसान राजनाथ सिंह के आवास पर जाएंगे. ये किसान मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर को भी ज्ञापन सौंपेंगे.

3:51 PM (4 वर्ष पहले)

सिर्फ विरोध के लिए विरोध हो रहा- रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Varun Shailesh

किसानों के आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो लोग आज कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, वे सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं. उन्होंने स्वयं पहले इन सुधारों की आवश्यकता को जाहिर किया था. लेकिन हम लोगों को जागरूक करेंगे कि किसानों के लिए ये कृषि कानून कैसे फायदेमंद होंगे.

 

2:20 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह से कृषि मंत्री की मुलाकात

Posted by :- Panna Lal


केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने आज दिल्ली में किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. 

2:01 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में सड़क पर उतरे किसान

Posted by :- Panna Lal

राजस्थान के शाहजहांपुर में हरियाणा बॉर्डर के पास किसानों ने जाम लगा दिया है. इसकी वजह से दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे जाम हो गया है. इसके बाद पुलिस ने बहरोड से वाहनों को डायवर्ट कर दिया है. हाईवे पर भारी संख्या में किसान जमा हो गए हैं. नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. 

Advertisement
1:49 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब बीजेपी नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक

Posted by :- Panna Lal

किसान आंदोलन 18 वें दिन पहुंच गया है लेकिन दोनों ओर से गतिरोध बरकरार है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में पंजाब बीजेपी नेताओं के साथ बैठक बुलाई है. इस बैठक में अश्विनी शर्मा, सोमप्रकाश समेत पंजाब भाजपा के कई नेता शामिल हैं. 

1:38 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में पंजाब के डीआईजी (जेल) का इस्तीफा

Posted by :- Panna Lal

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाब के डीआईजी (जेल) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया है. जाखड़ ने कहा कि उन्होंने रविवार को इस्तीफा दिया है. लखमिंदर सिंह जाखड़ ने पंजाब के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि उन्हें समय पूर्व रिटायर माना जाए. लखमिंदर सिंह जाखड़ ने कहा कि वे सूचित करना चाहते हैं वे अपने किसान भाइयों के साथ खड़ा होना चाहते हैं जो कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं. 
 

1:32 PM (4 वर्ष पहले)

जिद पर अड़े रहें तो अप्रसांगिक हो जाएंगे किसान नेता- केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश

Posted by :- Panna Lal

केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने कहा है कि प्रदर्शन को लेकर जिद पर अडे किसान यूनियन के नेता अप्रसांगिक हो जाएंगे. केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि संभव ये भी है कि ये नेता यूनियन पर अपना नियंत्रण ही खो दें और दूसरे किसान नेता उभर जाएं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो नेता समय रहते हुए फैसले नहीं लेते हैं और नेता रहने के योग्य ही नहीं रह जाते हैं.
 

12:46 PM (4 वर्ष पहले)

आधे घंटे में बंद कर सकते हैं बॉर्डर

Posted by :- Panna Lal

जयपुर से किसानों के कूच की खबर से हरियाणा पुलिस सतर्क है. रेवाड़ी के एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस से लगातार कोआर्डिनेशन बनाकर रखी हुई है. जैसे ही किसान राजस्थान से निकलेंगे उन्हें सूचना मिलेगी. 

उन्होंने कहा कि भिवाड़ी और रेवाड़ी ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां धारा-144 लगाई गई है. इसलिए उन्हें न तो यहा इकट्ठा होने दिया जाएगा और न ही आगे बढ़ने दिया जाएगा. रेवाड़ी में 3 कंपनी पैरामिलिट्री फ़ोर्स और जिला पुलिस की तैनाती की गई है. वज्र वाहन का भी इतंजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि डबल लेयर सिक्योरिटी है और जरूरत पड़ने पर आधे घंटे में बॉर्डर बंद किया जा सकता है.  
 

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली कूच की तैयारी

Posted by :- Panna Lal

राजस्थान के शाहजहांपुर में 12 दिन से किसान कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं वो स्थान राजस्थान-हरियाणा बार्डर जयसिंहपुर-खेरा के पास है. ये किसान अब दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. किसानों ने कहा ने कहा कि उन्हें राजस्थान और हरियाणा से और किसानों का इंतजार है. जैसे ही किसान आएंगे वे दिल्ली कूच करेंगे.

Advertisement
11:27 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-एनसीआर का ट्रैफिक अपडेट

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक नोएडा गाजियाबाद से दिल्ली जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर है. ट्रैफिक पुलिस ने चिल्ला, आनंद विहार, डीएनसी, अप्सरा और भोपारा बॉर्डर से दिल्ली आ रहे लोगों को अलग रूट लेने की सलाह दी है.  

पुलिस के मुताबिक सिंघु, औचंदी, पियू मनियारी और मंगेश बॉर्डर अभी भी बंद हैं. टिकरी और धंसा बॉर्डर पर भी ट्रैफिक मूवमेंट बंद है. 

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे किसान

Posted by :- Panna Lal

पंजाब से किसानों का दिल्ली आना लगातार जारी है. पंजाब से सिंघु बॉर्डर पहुंचे एक किसान का कहना है कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से और किसान आ रहे हैं. 16 दिसंबर को 500 ट्रॉली सिंघु बॉर्डर पहुंच रही है.   

10:10 AM (4 वर्ष पहले)

किसान संगठनों के बीच दरार

Posted by :- Panna Lal

कृषि कानून 2020 की वापसी की मांग को लेकर किसान अभी जिद पर अड़े हैं. अलग-अलग किसान संगठनों के प्रदर्शन के बीच आंदोलन में दरार पड़ती नजर आ रही है. ऑल इंडिया किसान संघर्ष कमेटी ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक वीएम सिंह के बयान की निंदा करते हुए बयान से खुद को अलग कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर- किसान आंदोलन में दरार! AIKSCC ने वीएम सिंह के बयान से किया किनारा, कानून वापसी की मांग पर अड़े

9:04 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में आज कोहरा और ठंड

Posted by :- Panna Lal

सिघुं बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन आज 18वें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच रविवार की सुबह किसानों के लिए परेशानी लेकर आई है. दिल्ली में सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली के कई स्थानों पर कोहरा छाया हुआ है. सिघु बॉर्डर पर भी आज सुबह सुबह कोहरा और ठंड देखा गया. 

9:00 AM (4 वर्ष पहले)

आज राजस्थान बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च

Posted by :- Panna Lal

किसान नेताओं ने कहा कि अभी हमारा धरना दिल्ली के 4 प्वाइंट पर चल रहा है. रविवार को राजस्थान बॉर्डर से हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली-जयपुर हाइवे बंद करेंगे. 14 दिसंबर को सारे देश के डीसी ऑफिस में प्रोटेस्ट करेंगे. हमारे प्रतिनिधि 14 दिसंबर को सुबह 8 से 5 बजे तक अनशन पर बैठेंगे.

Advertisement
8:59 AM (4 वर्ष पहले)

14 दिसंबर को भूख हड़ताल

Posted by :- Panna Lal

किसान नेताओं ने अपना मांगे न मांगें जाने पर 14 दिसंबर से भूख हड़ताल का ऐलान किया है. किसान नेता कमलप्रीत पन्नू ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. संशोधन मंजूर नहीं है. हम सरकार से बातचीत से इनकार नहीं करते हैं.

8:40 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्र ने किसानों को 500 रुपये का लालीपॉप दिया

Posted by :- Panna Lal

किसानों आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. सिद्धू ने ट्वीट कर कहा है कि किसान कोई कर्जमाफी या सब्सिडी नहीं मांग रहे हैं. वे अपने हक की कमाई और उचित कीमतों के लिए लड़ रहे हैं. केंद्र सरकार ने स्वामिनाथन आयोग के सी2 फार्मूले को लागू करने के बजाय किसान की आय पर कब्जा कर रही है. केंद्र सरकार ने किसानों की आय डबल करने का वादा किया लेकिन उन्हें 6000 रुपये दे दिए यानी कि 500 रुपये हर महीने का लॉलीपॉप पकड़ा दिया. 

Advertisement
Advertisement