scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी की अपील पर बोले किसान संगठन- हमने बातचीत के रास्ते बंद नहीं किए

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जनवरी 2021, 12:11 AM IST

दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं. किसानों ने 26 जनवरी की हिंसा पर दुख प्रकट करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को उपवास रखा. इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि किसानों और मेरे बीच बस एक कॉल की दूरी है. आज दिनभर की हलचल से हम आपको अपडेट कराएंगे. बने रहिए हमारे साथ...

दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI) दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान (फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • किसानों ने आज सद्भावना दिवस मनाया
  • किसानों ने आज दिनभर का उपवास रखा
  • सिंघु, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन जारी
  • हिंसा मामले में अब तक 84 गिरफ्तारी, 38 FIR
12:06 AM (4 वर्ष पहले)

दो बड़ी महापंचायत का ऐलान

Posted by :- Surendra Verma

किसान आंदोलन को नई धार देने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो बड़ी महापंचायत का ऐलान किया गया है. सोमवार को जींद (हरियाणा) और बिजनौर (यूपी) में बड़ी किसान पंचायत होगी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि रविवार को बड़ौत में बड़ी किसान पंचायत होगी. बिजनौर में होने वाली पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत मौजूद रहेंगे. इस बीच नरेश टिकैत ने बड़ौत की पंचायत के बाद दिल्ली कूच का ऐलान किया है. इन पंचायतों के लिए खाप तैयारी में जुटी हैं और लाखों लोगों के पंचायत में जुटने की संभावना है.

11:48 PM (4 वर्ष पहले)

हिंसा से जुड़े 1,700 क्लिप्स मिलेः दिल्ली पुलिस

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच को 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के संबंध में जनता से 1,700 मोबाइल क्लिप्स और सीसीटीवी फुटेज मिले हैं.

10:29 PM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारियों की हो तत्काल रिहाईः मोर्चा

Posted by :- Surendra Verma

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉक्टर दर्शन पाल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम सुरक्षा बलों के गैरकानूनी उपयोग द्वारा किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए पुलिस के प्रयासों की निंदा करते हैं. पुलिस और बीजेपी के गुंडों द्वारा लगातार हो रही हिंसा, सरकार की बौखलाहट दिखाती है. पुलिस अमानवीय ढंग से प्रदर्शनकारियों और पत्रकारों को धरना स्थलों से गिरफ्तार कर रही है. हम सभी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं. हम उन पत्रकारों पर पुलिस के हमलों की भी निंदा करते हैं जो लगातार किसानों के विरोध को कवर कर रहे हैं.

9:30 PM (4 वर्ष पहले)

बातचीत के रास्ते बंद नहीं किएः किसान मोर्चा

Posted by :- Surendra Verma

संयुक्त किसान मोर्चा ने आज सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि किसान अपनी चुनी हुई सरकार को मनाने के लिए दिल्ली की चौखट पर आ गए हैं और इसलिए सरकार से किसान संगठनों का बातचीत के लिए दरवाजा बंद करने का कोई सवाल ही नहीं है. हम तीनों कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से निरस्त करना चाहते हैं और सभी किसानों के लिए एमएसपी पर कानूनी अधिकारों की गारंटी की मांग करते हैं.

Advertisement
7:47 PM (4 वर्ष पहले)

तीनों कानून वापस लोः नरेश टिकैत

Posted by :- Surendra Verma
7:12 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के 16 जिलों में इंटरनेट सस्पेंड

Posted by :- Surendra Verma

हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने बताया कि राज्य सरकार ने कल शाम 5 बजे तक अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है.

6:32 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली हिंसा मामले में 84 गिरफ्तारः पुलिस

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी को हुई हिंसा मामले में अब तक 38 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है जबकि अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

6:11 PM (4 वर्ष पहले)

हमने नैतिक जिम्मेदारी लीः योगेंद्र यादव

Posted by :- Surendra Verma

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराए जाने को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा कि हमने इस हिंसा की नैतिक जिम्मेदारी ली. लाल किले के दोषियों को सजा दी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि किसान बातचीत के लिए पहले दिन से तैयार हैं. 

5:55 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का सरकार पर हमला

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
5:06 PM (4 वर्ष पहले)

किसान नेता राकेश टिकैत की ट्विटर से मांग

Posted by :- Surendra Verma
4:16 PM (4 वर्ष पहले)

आंदोलन तोड़ने के लिए षड्यंत्रः सिब्बल

Posted by :- Surendra Verma

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराए जाने की घटना पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि बिना इजाजत के कोई लाल किले में नहीं पहुंच सकता. वे लोग सीधा लाल किला चले गए और वो लोग खुद कह रहे हैं कि हमें किसी ने नहीं रोका. आंदोलन को तोड़ने के लिए कई षड्यंत्र रचे जा रहे हैं.

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

महापंचायत के बाद गाजीपुर बॉर्डर की ओर कूच करेंगे किसान

Posted by :- Naveen Rai

किसान आंदोलन के दम तोड़ने की चर्चाओं के बीच अब यह आंदोलन और बड़ा होने की ओर बढ़ रहा है. दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने एलान किया है कि महापंचायत में चर्चा के बाद किसान गाजीपुर बॉर्डर की तरफ कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि बागपत पंचायत में किसानों पर जो राजनीति हो रही है. उस पर हम आपस में चर्चा करने के बाद ग़ाज़ीपुर बॉर्डर की तरफ कूच करेंगे. सभी किसान भाई तैयार रहें. अब बात किसान के सम्मान की है.''

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

आप विधायक सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर निशाना

Posted by :- Naveen Rai

सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट बंद करने के फैसले को लेकर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट बन्द करने के पीछे मकसद यही था कि BJP वालों की हिंसा को छुपाया जा सके.

2:06 PM (4 वर्ष पहले)

कल तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद

Posted by :- Naveen Rai

गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर व आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी यानी कल तक के लिए टेलीकॉम सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है. यानी कल तक इन इलाकों में इंटरनेट की सेवा नहीं मिल सकेगी. प्रशासन ने यह फैसला किसान के प्रदर्शन की स्थिति सामान्य बनाए रखने और सुरक्षा के एहतियात से लिया है. इस संबंध में गृह मंत्रालय की तरफ से एक पत्र जारी  किया गया है.

Advertisement
12:08 PM (4 वर्ष पहले)

NH-24 की दोनों सड़कें बंद

Posted by :- Naveen Rai

दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने वाली एनएच-24 की सड़कें बंद कर दी गई हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. इसस पहले किसान के प्रदर्शन के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थीं. किसानों के प्रतिनिधि अनशन पर है. दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान भारी संख्या में मौजूद हैं. किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसी अनहोनी को टालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.

11:28 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड : कांग्रेस करेगी ट्रैक्टर रैली

Posted by :- Naveen Rai

दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के बाद झारखंड में किसानों के समर्थन में कांग्रेस टैक्टर रैली निकालने की तैयारी में है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने 31 जनवरी को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया है. यह रैली देवघर के शहीद चौक से कारगिल चौक के लिए निकलेगी. यहां दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.  इस दौरान राज्य के कांग्रेस प्रमुख रामेश्वर ओरान और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहेंगे.

10:31 AM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर इलाके में इंटरनेट सेवा रोकी गई

Posted by :- Naveen Rai

गाजीपुर बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं. इससे पहले किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी बातें लोगों तक नहीं पहुंच सके इसके लिए इंटरनेट सेवा रोकी गई है.

9:48 AM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी

Posted by :- Panna Lal

गाजीपुर में अभी भी सैकड़ों किसान जमे हुए हैं. यहां पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. 

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

आज 12 बजे किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Panna Lal

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी आज दोपहर 12 बजे सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. यहां पर किसान आगे की रणनीति की जानकारी देंगे.  

Advertisement
8:40 AM (4 वर्ष पहले)

इंटरनेट से पाबंदी हटाए सरकार- दर्शनपाल

Posted by :- Panna Lal

किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी बातें लोगों तक नहीं पहुंच सके इसके लिए इंटरनेट बंद की गई है. दर्शन पाल सिंह ने कहा है कि अगर सरकार ने इंटरनेट सेवा नहीं शुरू की तो किसान प्रदर्शन करेंगे. 

8:38 AM (4 वर्ष पहले)

आज दिल्ली कूच करेंगे पश्चिमी यूपी के किसान

Posted by :- Panna Lal

इधर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को किसानों की महापंचायत हुई. इसमें फैसला किया गया कि मुजफ्फरनगर और पश्चिमी यूपी के अन्य जिलों से किसान शनिवार को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. महापंचायत में सियासी दलों के नेता भी पहुंचे. राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मंच साझा किया था. 

8:37 AM (4 वर्ष पहले)

आज 9 से 5 बजे तक किसानों का उपवास

Posted by :- Panna Lal

आज आंदोलनकारी किसान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) पर उपवास रख रहे हैं. 26 जनवरी की हिंसा से दुखी किसान राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मना रहे हैं. किसान एकता मोर्चा के नेताओं ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप हमारे अनशन में शामिल हों और समर्थन करें. 30 जनवरी को 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया जाएगा, हमारे सभी नेता सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखेंगे.

Advertisement
Advertisement