किसानों के आंदोलन का आज 5वां दिन शुरु हो गया है. दिल्ली के चारों ओर से घेरकर बैठे किसानों ने सरकार की कोई भी शर्त मानने से इनकार कर दिया है. आंदोलन को लेकर कल देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक हाईप्रोफाइल बैठक हुई, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने करीब 2 घंटे तक चर्चा की.
किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर विपक्ष हमलावर है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि , मोदी-शाह ने वादा किया कि केंद्र 2022 तक किसान आय को दोगुना करेंगे. वर्तमान हालात में 2028 तक किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी. इस बीच दीदी के बंगाल में किसान आय 9 साल में तीन गुना हो गई है. तथ्य बोलते हैं.
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान पर अत्याचार किए- पहले काले क़ानून फिर चलाए डंडे, लेकिन वो भूल गए कि जब किसान आवाज़ उठाता है तो उसकी आवाज़ पूरे देश में गूंजती है. किसान भाई-बहनों के साथ हो रहे शोषण के ख़िलाफ़ आप भी #SpeakUpForFarmers campaign के माध्यम से जुड़िए.