रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारत के विभाजन को 'ऐतिहासिक गलती' बताया था. उनके इस बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने सहमति जताई है. उन्होंने भी भारत-पाकिस्तान विभाजन को उस वक्त की बड़ी ऐतिहासिक गलती माना है.
'मैं खुद यह मानता हूं, भारत का बंटवारा गलत था'
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं खुद यह मानता हूं कि भारत का बंटवारा गलत था. भारत के इतने हिस्से होना गलत था. भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का बंटवारा होना गलत था. मैं मानता हूं कि यह उस वक्त की बहुत बड़ी ऐतिहासिक गलती थी. मैं राजनाथ सिंह के बयान से बिल्कुल सहमत हूं.'
'इस गलती की सजा कश्मीरी ही नहीं, हर मुसलमान भुगत रहा है'
फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि इस गलती की सजा सिर्फ़ कश्मीरियों को ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान के मुसलमानों को भुगतनी पड़ रही है और यह सबके सामने है. अगर एक मुल्क होता, तो ताकत भी होती. फिर यह मुश्किलें नहीं होतीं और भाईचारा भी रहता. भारत और पाकिस्तान में बहुत झगड़े होते हैं, जिससे मुश्किलें और भी बढ़ती हैं.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत और भारत-बांग्लादेश मित्रता के 50 साल पूरे होने के मौके पर रविवार को इंडिया गेट पर स्वर्णिम विजय पर्व का उद्घाटन किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा था कि 1971 के युद्ध ने दिखाया कि ब्रिटिश शासन से आजादी के समय, धर्म के नाम पर भारत का विभाजन एक 'ऐतिहासिक गलती' थी.
'कोई धर्म बुरा नहीं होता, इंसान बुरा होता है'
राहुल गांधी के हिंदू और हिंदूवादी बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा- 'मैं कहूंगा हिंदू हिंदू है. मैं उम्मीद करूंगा कि हिंदू असली हिंदू बने. अपने धर्म का पालन करें. कोई धर्म बुरा नहीं होता, इंसान बुरा होता है. इंसान अपने लिए धर्म का इस्तेमाल करता है. अगर वह धर्म का इस्तेमाल लोगों के लिए करता, तो हालात इतने बुरे नहीं होते.'
'हर धर्म की तरफ नजर रखें प्रधानमंत्री'
काशी में मोदी की यात्रा पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मुबारक हो, अच्छी बात है. वह भी धर्म की सेवा कर रहे हैं. मगर दूसरे धर्मों की तरफ भी तवज्जो दें. प्रधानमंत्री सिर्फ एक धर्म के नहीं, बल्कि सारे भारत के हैं और भारत में बहुत से धर्म हैं. उनको हर धर्म की तरफ नजर रखनी चाहिए. हर धर्म हिंदुस्तान का है और वह हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हैं.'