पश्चिम बंगाल के मंत्री और ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले फिरहाद हकीम के एक बयान ने टीएमसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. स्कूल भर्ती अनियमितताओं को लेकर फिरहाद हकीम ने कहा कि टीएमसी के कुछ नेता भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं हैं कि पूरी पार्टी ही भ्रष्ट है.
मैं एक भी पैसे भ्रष्टाचार में शामिल नहीं: फिरहाद
फिरहाद हकीम ने कहा कि मुझे यकीन है कि कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने गलत किया है. भ्रष्टाचार में फंस गए हैं, लेकिन ऐसा सबके साथ नहीं होता. हां, मुझ पर सीबीआई ने छापा मारा है, मुझे गिरफ्तार किया गया है. लेकिन क्या मेरे निर्वाचन क्षेत्र में एक भी व्यक्ति मुझे बता पाएगा कि मैं एक भी पैसे के भ्रष्टाचार में शामिल हूं?
'मैं 25 साल तक रहा हूं पार्षद'
उन्होंने आगे कहा कि मैं 25 साल तक पार्षद रहा हूं, यहां किसी भी प्रमोटर से पूछ लें कि क्या मैंने एक भी पैसा लिया हो. यह भाजपा द्वारा बनाई जा रही धारणा है. क्योंकि वे हमसे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते. उनके पास ममता बनर्जी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं नहीं हैं. उनके पास कोई संगठन नहीं है, वे एजेंसियों पर निर्भर हैं, लेकिन हम उनसे डरने वाले नहीं हैं.
तो आपको आशीर्वाद देंगे लोग: दिलीप घोष
वहीं, टीएमसी नेता की इस टिप्पणी पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने हमला करते हुए कहा कि अगर आप इस बात को स्वीकार कर रहे हैं तो जब सीबीआई और ईडी उन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करती है. तो आप सभी उन चोरों को बचाने के लिए सड़क पर क्यों उतरते हैं? यहां तक कि आप उन्हें पद से भी नहीं हटाते!
बीजेपी ने यह भी कहा कि अगर आपको लगता है कि यह गलत है तो उसका विरोध करें.. दोषी व्यक्तियों की पहचान करने में मदद करें, लोग आपको आशीर्वाद देंगे.
पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम का कहना है कि पार्टी में कुछ ही लोग भ्रष्ट हैं, पूरी पार्टी भ्रष्ट नहीं है.. बीजेपी का कहना है कि चोरों के खिलाफ कार्रवाई करें