scorecardresearch
 

वित्त मंत्री का NMP को लेकर राहुल पर निशाना, पूछा- अब कौन है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मालिक, जीजा जी?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी ने 2013 में मीडिया के सामने एक अध्यादेश फाड़ दिया था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री देश से बाहर थे. अगर वे मोनेटाइजेशन के खिलाफ थे तो उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए RFP क्यों नहीं फाड़ा? 

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ANI)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहा- क्या मोनेटाइजेशन को समझते हैं राहुल गांधी?
  • क्या कांग्रेस 2008 में नई दिल्ली स्टेशन के लिए RFP नहीं लाई थी?

नेशनल मोनेटाइजेशन प्रोग्राम को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि क्या मोनेटाइजेशन को समझते हैं? 

Advertisement

उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस सरकार 2008 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए RFP (प्रस्ताव के लिए अनुरोध) नहीं लाई थी? मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अब रेलवे स्टेशन का मालिक कौन है? जीजा जी?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी ने 2013 में मीडिया के सामने एक अध्यादेश फाड़ दिया था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री देश से बाहर थे. अगर वे मोनेटाइजेशन के खिलाफ थे तो उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए RFP क्यों नहीं फाड़ा? 

क्या है नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम?

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे रूट, स्टेडियम, वेयरहाउस, पावर ग्रिड पाइपलाइन जैसी सरकारी बुनियादी ढांचा संपत्तियों को निजी क्षेत्र को कमाई के लिए लीज पर देकर केंद्र की मोदी सरकार करीब 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. 

Advertisement

वित्त मंत्री ने कहा कि इन एसेट का ओनरश‍िप सरकार के पास ही रहेगा, बस इन्हें कमाने के लिए ही पार्टियों को दिया जाएगा, जिसे वे कुछ साल के बाद वापस कर देंगे. हमारी नीति बेचने के बारे में नहीं है, सख्त वापसी होगी. 

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा था निशाना  

वहीं, केंद्र सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर इस योजना के जरिए देश के सरकारी संसाधानों को बेच डालने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि 70 साल में जो भी देश की पूंजी बनी, मोदी सरकार ने उसे बेचने का काम किया है.

70 साल में जो बना, उसे बेच दियाः राहुल गांधी

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी का नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ. वित्त मंत्री ने देश में जो भी 70 वर्षों में बना, उसे बेच दिया. कांग्रेस नेता ने कहा मोदी सरकार ने 1.6 लाख करोड़ का रोडवेज बेच दिया. देश की रीढ़ कही जाने वाली रेलवे को 1.5 लाख करोड़ में बेच दिया. गेल की पाइप लाइन, पेट्रोलियम की पाइपलाइन, बीएसएनल और एमटीएनल को भी केंद्र ने बेच दिया. वेयरहाउसिंग को भी केंद्र सरकार बेच रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement