scorecardresearch
 

असम के पूर्व सीएम गोगोई का निधन, पीएम मोदी, राहुल समेत कई राजनेताओं ने जताया दुख

असम के पूर्व सीएम के निधन पर देश के तमाम राजनेताओं ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है और अपना दुख जताया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तरुण गोगोई जी एक लोकप्रिय नेता और एक वयोवृद्ध प्रशासक थे, जिन्हें असम के साथ-साथ केंद्र में भी राजनीतिक अनुभव था. उनके निधन से दुखी हूं.

Advertisement
X
असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई का निधन हो गया (फाइल फोटो)
असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई का निधन हो गया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का हुआ निधन
  • गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
  • सीएम सर्बानंद सोनोवाल कार्यक्रम रद्द कर गुवाहाटी लौटे

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 84 साल और 8 महीने की हो चुकी थी. वह अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार शाम अंतिम सांस ली. बता दें कि गोगोई की स्थिति पहले से ही नाजुक चल रही थी. यही वजह है कि राज्य के सीएम अपना डिब्रूगढ़ दौरा बीच में ही छोड़ गुवाहाटी वापस लौट आए थे.

Advertisement

असम के पूर्व सीएम के निधन पर देश के तमाम राजनेताओं ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है और अपना दुख जताया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "तरुण गोगोई जी एक लोकप्रिय नेता और एक वयोवृद्ध प्रशासक थे, जिन्हें असम के साथ-साथ केंद्र में भी राजनीतिक अनुभव था. उनके निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. शांति."

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "तरुण गोगोई एक सच्चे कांग्रेसी नेता थे. उन्होंने अपना जीवन असम के सभी लोगों और समुदायों को एक साथ लाने के लिए समर्पित कर दिया. मेरे लिए, वह एक महान और बुद्धिमान शिक्षक थे. मैं उन्हें बहुत प्यार करता था और उनका सम्मान करता था. मैं उन्हें मिस करूंगा. गौरव और परिवार के प्रति मेरा प्यार और संवेदना."

Advertisement

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी तरुण गोगोई के निधन पर शोक जताया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "असम के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तरुण गोगोई के निधन से बेहद दुखी हूं. देश ने एक समृद्ध राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव वाले एक अनुभवी नेता को खो दिया है. उनका लंबा कार्यकाल असम में युगांतरकारी परिवर्तन का काल था."

इसके अलावा शशि थरूर, आनंद शर्मा और अभिषेक सिंघवी के अलावा कांग्रेस के कई नेताओं ने भी तरुण गोगोई के निधन पर अपना दुख जताया. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "तरुण गोगई जी असम की लोकप्रिय एवं सर्वमान्य आवाज थे. एक कर्मठ कांग्रेसी नेता जिन्होंने अपना पूरा जीवन असम के लोगों की सेवा और सबके बीच प्रेमभाव स्थापित करने में न्योछावर कर दिया. विनम्र श्रद्धांजलि. गौरव एवं उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "अनुभवी नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई जी के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. सर्वशक्तिमान उनके परिवार को इस दुखद नुकसान को सहन करने की शक्ति दें. उनके परिवार और अनुयायियों के साथ मेरी संवेदना. शांति शांति शांति."

देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लिखा, "असम के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री तरुण गोगोई जी के निधन से दुखी हूं. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में आपने विभिन्न भूमिकाओं में राष्ट्र और प्रदेश की जनता की निष्ठापूर्वक सेवा की. जन सेवा में आपके योगदान को सदैव आदर पूर्वक याद किया जाएगा. शोकाकुल परिजनों, सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपना आशीर्वाद देने की प्रार्थना करता हूं. ओम शान्ति!"

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, "वयोवृद्ध नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार, अनुयायियों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना."

मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा, "15 साल तक असम के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य के विकास और उन्नति के लिए कार्य करने वाले, श्री तरुण गोगोई जी के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने लिखा, "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व असम के 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई जी का लंबी बीमारी के बाद निधन पूरे कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. गौरव गोगोई और परिवार के प्रतिसंवेदना व्यक्त करते हुए, महान आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं."

 

Advertisement
Advertisement