scorecardresearch
 

गोवा के पूर्व सीएम लुईजेन्हो फेलेरो को राज्यसभा भेजेगी तृणमूल कांग्रेस!

टीएमसी के एक शीर्ष सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी लुईजेन्हो फेलेरो को राज्यसभा भेजेगी. टीएमसी के शीर्ष सूत्र ने साथ ही ये भी कहा कि लुइजेन्हो फेलेरो को पार्टी विधानसभा चुनाव में भी मैदान में उतारेगी.

Advertisement
X
लुइजेन्हो फेलेरो (फाइल फोटो)
लुइजेन्हो फेलेरो (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लुईजेन्हो फेलेरो लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
  • तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों ने की पुष्टि

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने का ऐलान किया था. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता लुइजेन्हो फेलेरो ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर टीएमसी का दामन थाम लिया था. अब खबर है कि टीएमसी लुईजेन्हो फेलेरो को राज्यसभा भेजने की तैयारी में है.

Advertisement

टीएमसी के एक शीर्ष सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी लुईजेन्हो फेलेरो को राज्यसभा भेजेगी. टीएमसी के शीर्ष सूत्र ने साथ ही ये भी कहा कि लुइजेन्हो फेलेरो को पार्टी विधानसभा चुनाव में भी मैदान में उतारेगी. टीएमसी सूत्रों की मानें तो लुईजेन्हो फेलेरो को राज्यसभा भी भेजा जाएगा और वे विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

दूसरी तरफ, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को गोवा का प्रभारी मनोनित किया है. गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके लुईजेन्हो फेलेरो की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती थी. लुईजेन्हो फेलेरो ने सितंबर महीने में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. गोवा के कांग्रेसी दिग्गज लुईजेन्हो फेलेरो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.

Advertisement

टीएमसी में शामिल होने के बाद लुईजेन्हो फेलेरो ने कहा था कि उनका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस परिवार को एकजुट करना है. बता दें कि टीएमसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी गोवा का दौरा किया था. ममता बनर्जी के गोवा दौरे के दौरान टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.

 

Advertisement
Advertisement