पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता दिलीप गांधी का बुधवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वो कोरोना वायरस संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलीप गांधी के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी को मजबूत करने के लिए बहुत प्रयास किए." केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.
दिलीप गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जहाजरानी मंत्री थे. दिलीप गांधी तीन बार लोकसभा सांसद रहे. उन्होंने महाराष्ट्र की अहमदनगर सीट से साल 1999 से लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीता था.
दिलीप गांधी 2019 लोकसभा चुनाव भी लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी.